Breaking News

Yoga : लखनऊ योग साइंस सेंटर का किया गया उद्घाटन

आज लखनऊ के डालीगंज में महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा Yoga Science Center का उद्घाटन किया गया।
यह योग साइंस सेंटर पूरी तरह महिलाओं को समर्पित है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को योग से होने वाले फायदे से रूबरू कराना है ।

Yoga Science Center में हर उम्र की महिलाओं का स्वागत

महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा Yoga Science Center का उद्घाटन-samar saleel

लखनऊ के डालीगंज स्थित इस योग साइंस सेंटर में हर उम्र की महिलाएँ आ सकती है। योग साइंस सेंटर का उद्घाटन लखनऊ के डालीगंज में माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम के दौरान योग साइंस सेंटर की एम.डी पारुल मिश्र और फिटनेस मैनेजर अर्चना सिंह भी मौजूद रहीं।

 

कार्यक्रम के दौरान ज़ईम हैदर जैदी ने कहा – योग साइंस सेंटर एक स्थानीय स्वामित्व और संचालित सेंटर है जिसमे योग के लाभ और परिवर्तनकारी छमता का अनुभव करने के लिए सभी उम्र की महिलाओं का स्वागत है। योग साइंस सेंटर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वस्थ वातावरण प्रदान के साथ साथ शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से बेहतर महसूस कराना है।’

योग के लिए हमेशा जाना जाता है भारत

भारत में प्राचीन काल से ही योग को एक अलग ही महत्वता प्राप्त है। योग को प्राचीन भारतीय समय से स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए जाना जाता है। आजकल के समय मे महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक हो गयी है जिसके फलस्वरूप वो योग की ओर विशेष ध्यान दे रहीं है ।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...