Breaking News

Lalganj : सुमन नर्सिंग होम का हुआ उद्घाटन

लालगंज(रायबरेली)। लालगंज Lalganj नगर के गांधी चौराहे के पास सुमन नर्सिंग होम का रंगारंग उद्घाटन हुआ है। नर्सिंग होम का उद्घाटन बीएचयू मेडिकल कालेज के पूर्व सीएमओ डा0 एचके सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।

Lalganj : 24 घंटे इमरजेंसी व पैथोलाजी की सुविधा

इस मौके पर सुमन नर्सिंग होम के एमडी डा0 केएन सिंह ने बताया कि अस्पताल मे 24 घंटे इमरजेंसी एवं पैथोलाजी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही मधुमेह,टीबी,पीलिया,श्वास,प्रसूति रोग सहित जनरल सर्जरी की सुविधायें नर्सिंग होम मे लोगो की सुविधा के लिये सदैव उपलब्ध रहेंगी। साथ ही बाल रोग विशेषज्ञ की सुविधा भी अस्पताल मे दी जायेगी। बांझपन का इलाज भी नर्सिंग होम मे किया जायेगा। स्त्री रोगो से संबंधित रोगो का इलाज भली भांति होगा। नर्सिंग होम मे वरिष्ठ चिकित्सको की टीम के द्वारा लोगो का इलाज किया जायेगा।31 वर्षां का अनुभव प्राप्त बीएचयू के पूर्व सीएमओ एवं सीनियर सर्जन डा0 एच के सिंह की सुविधाये लोगो को प्राप्त होंगी। उद्घाटन के बाद चिकित्सको के द्वारा लोगो की स्वास्थ्य की जांच भी की गयी।

इस मौके पर पवन द्विवेदी,असोक सिंह,शंकर सिंह,कल्लू सिंह भदौरिया,उमासंकर सिंह,डा0 दिनेस आदि लोग भी मौजूद रहे।

लालगंज से अन्य ख़बरें –

1) चिमनामऊ में हुयी चोरी की घटना

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के चिमनामऊ मजरे दतौली गांव के अनिल कुमार के घर चोरी की घटना सामने आयी है। पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि बीती रात उसने कपडे खूंटी मे टांग दिये थे।पैंट की जेब मे दो मोबाइल, दस हजार रूपया नकद, आधार कार्ड, डीएल व एसबीआई के दो एटीएम रखे थे। अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी की घटना कारित करते हुये सारा सामान साफ़ कर दिया गया है।

2) उचक्को ने उड़ाया सोने की चैन

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज कस्बे से जुडे आदर्श नगर मजरे गोविन्दपुर वलौली गांव मे एक महिला को उचक्को ने अपना निशाना बनाया है। उचक्को ने जेवर साफ करने के बहाने उसकी डेढ तोला सोने की चैन उड़ा दी है।

बताया जाता है कि आदर्श नगर मोहल्ले की महिला ममता तिवारी पत्नी सतीश कुमार ने जेवर साफ करने वालो को अपनी सोने की चैन साफ करने के लिये दी। बदमाशों ने चैन लेकर अपने पास के एक बंद टिफिन मे डाल दिया। टिफिन मे पानी व पाउडर भरा था। उचक्को के द्वारा टिफिन गर्म करने के लिये दिया गया। इसी बीच मौका पाकर बदमाशों ने टिफिन से चैन पार कर दिया और कहा कि पानी गर्म करो हम लौटकर आते है। उचक्के के लौटकर न आने पर जब उनके द्वारा दिये गये टिफिन को खोला गया तो उससे चैन नदारद मिली। चैन गायब होने से हडकम्प मच गया।

उल्लेखनीय है कि लालगंज क्षेत्र मे साइबर क्राइम सहित डिग्गी तोडकर रूपये उडाने सहित उचक्को की बाढ से आ गयी है। आये दिन आपराधिक घटनाये हो रही है। लोगो ने पुलिस अधीक्षक से ऐसी घटनाओ पर रोक लगाने की मांग की है।

3) सड़क दुर्घटना मे दो घायल

लालगंज(रायबरेली)। लालगंज रायबरेली रोड क्रासिंग के पास सड़क पर हो गये भारी गड्ढे मे गिरकर बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये है। घायल युवको शशांक उर्फ दीपू पुत्र मदन बाबू निवासी निहस्था व अली नगर लालगंज निवासी अल्ताफ पुत्र सफीर को लालगंज अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। जहां हालत गम्भीर होने के चलते लखनऊ मेडिकल कालेज भेजा गया है।

4) अपहरण के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज पुलिस ने बालिका अपहरण के मामले मे अथक प्रयासो के बाद सफलता प्राप्त की है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्ते सरायं गांव के राम सिंह ने पुत्री के गायब होने के बाबत मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले मे कार्यवाही करते हुये एसआई डब्ल्यू राम कनौजिया ने अपहरणकर्ता आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है। पकडा गया मुल्जिम फतेहपुर जिले के असोथर थाने के तहत लखनहा गांव का मुकेश पुत्र राजेन्द्र लोनिया बताया जाता है। वहीं पुलिस ने बालिका को बरामद कर उसके परिजनो के हवाले किया है।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...