Breaking News

मेरे आंसुओ को… आईपीएस का पोस्ट!

गोरखपुर. भाजपा विधायक राधामोहन दास अग्रवाल द्वारा महिला आईपीएस चारू निगम को फटकार लगाने का मामला सामने आया है। विधायक की फटकार के बाद बेइज्ती महसूस होने पर आईपीएस चारू निगम के आंखों में आंसू झलक पड़े। जिसका उन्होंने सोशल मीडिया पर माकूल जवाब दिया।

दरअसल जाम खुलवाने के दौरान भाजपा विधायक ने महिला आईपीएस चारू निगम के सरेआम फटकार लगा दी। चारू निगम एंटी रोमियो दस्ते की प्रभारी के साथ गोरखनाथ की सीओ है। वही ड्यूटी के दौरान बेइज्ती महसूस होने के बाद आईपीएस ने रूमाल से अपने आंसू पोछे।

मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार मामला चिलुआताल थाना क्षेत्र के कोइलहवां गांव का है।जहां ग्रामीण महिलाओं ने शराब के विरोध में सड़कजाम कर हंगामा किया था वही महिलाओं ने आईपीएस सीओ गोरखनाथ चारू निगम ने मौके पर पहुंच कर रास्ता खुलवाया। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने आईपीएस चारू निगम पर हमला भी किया। महिलाओं ने लाठी और पत्थर मारकर आईपीएस चारू निगम को चोटिल भी कर दिया था, फिर भी वह बहादुरी के डटी रहीं। घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में लिया था,जिसकी सूचना मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक ने ग्रामीणों के साथ दुबारा से सड़क जाम कर दिया था और आईपीएस चुरू निगम को जमकर फटकार लगाई। जिससे आहत होकर पुलिस अधिकारी चारू के आंसू छलक पड़े। इसके बाद उन्होंने मीडिया के पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाने पर उन्हें धन्यवाद कहते हुए लिखा “मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी मत समझना, कठोरता से नही कोमलता से अश्क झलक गए”।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...