Breaking News

Jayant chaudhary और अखिलेश की हुई मुलाकात, गठबंधन पर बात

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के बीच गठबंधन की घोषणा के बाद राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया चौधरी अजीत सिंह के बेटे Jayant chaudhary जयंत चौधरी से अखिलेश यादव ने मंगलवार को मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात से कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा के खिलाफ अखिलेश क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने में जुटे हैं। ऐसी चर्चा भी है कि कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखकर अखिलेश व मायावती छोटे दलों को अपने साथ लेकर रणनीति पर काम कर रहे हैं।

Jayant chaudhary की इस मुलाकात को

महागठबंधन की कवायद को देखते हुए अखिलेश और जयंत चौधरी की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। बहरहाल अखिलेश से मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी सीटों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। अखिलेश यादव से अच्छी मुलाकात रही। उनके इस बयान से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

बता दें समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच हुए गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल भी अहम हिस्सा है। पिछले दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच मुलाकात हुई थी, जिसमें गठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर खबरें आम हुई थीं। इसमें राष्ट्रीय लोकदल को गठबंधन में 2 से 3 सीटें दिए जाने की बात सामने आई थी। वहीं राष्ट्रीय लोकदल का पश्चिम उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. महागठबंधन के पहले टेस्ट में लोकसभा उपचुनाव के दौरान रालोद की तबस्सुम हसन ने कैराना सीट बीजेपी से छीनी भी थी।

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...