Breaking News

दिसंबर से एक बार फिर शुरू होगी कानपुर-दिल्ली हवाई सेवा

लखनऊ। एक बार फिर कानपुर-दिल्ली हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर के आखिरी सप्ताह से कानपुर-दिल्ली फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारियां शुरू कर दीं। विमान क्षेत्र की निजी कंपनी स्पाइस जेट के अधिकारी हवाई सेवा को अंतिम रूप देने के लिए नवंबर के तीसरे सप्ताह तक कानपुर का दौरा करेंगे। अहरिवां एयरपोर्ट के रनवे के मरम्मत का काम नवंबर के आखिरी सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद एयरफोर्स प्रशासन एयरपोर्ट अथॉरिटी को रनवे सौंप देगा। इसके बाद हवाई सेवा कभी भी शुरू की जा सकती है।’
एयरपोर्ट के अफसरों ने बताया कि स्पाइस जेट के अफसरों ने वैसे भी कानपुर से हवाई सेवा शुरू करने के पहले सर्वे किया था। ट्रैफिक लोड, समय और दूसरे पहलुओं का अध्ययन करने के बाद ही फ्लाइट शुरू करने का फैसला हुआ है। नवंबर के आखिरी सप्ताह में स्पाइस जेट के अधिकारी फिर कानपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान बुकिंग से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। एलाइंस एयर ने फ्लाइट बंद करने के बाद अपना पूरा सेटअप अहिरवां एयरपोर्ट से समेट लिया था। अब फ्लाइट शुरू करने के पहले सभी इंतजाम स्पाइस जेट को करना होगा।
बैठक में लेंगे अंतिम फैसला:-
सिविल एयरोड्रम के निदेशक जमील खालिक ने बताया कि नवंबर के आखिरी तक स्पाइस जेट अफसरों की टीम कानपुर आएगी। ट्रैफिक लोड, बुकिंग और अन्य सुविधाओं का ब्योरा भेज दिया गया है। वैसे प्रस्तावित शेड्यूल के तहत दिल्ली-कानपुर फ्लाइट शुरू होगी तो ट्रैफिक लोड भी मिलेगा और सेवा चलती रहेगी। शहर के लोगों की सुविधा के मुताबिक शेड्यूल तैयार किया गया है।
स्पाइस जेट को भेजा फ्लाइट का शेड्यूल :-
-सुबह 7ः15 बजे दिल्ली से 8ः25 बजे अहिरवां में लैंडिंग 8ः 55 बजे उड़ान कानपुर से10ः05 बजे दिल्ली में लैडिंग
-शाम को 3ः00 बजे दिल्ली से’,4ः05 बजे अहिरवां में लैडिंग 4ः30 बजे दिल्ली को उड़ान 5ः35 बजे दिल्ली में लैडिंग

 

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...