Breaking News

कानून व्यवस्था में करें सुधार: मुख्यमंत्री

लखनऊ. सूबे के निये मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक से प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के सुधारने संबंधी विषयों को लेकर गंभीर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्हें लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं हैं इसलिए उसे अतिशीघ्र सुधार की जाय।

श्री योगी ने कहा कि समाज में अराजकतत्वों की आवश्यक्ता बिल्कुल भी नहीं हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उन्हें जेल में डाला जाये। अगर महिला से संबंधित कोई भी शिकायत थानास्तर पर आती है तो पुलिस उस पर तत्काल कार्यवाई करे और उन्हें न्याय दिलाने की हर संभव प्रयास करें। छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को तत्काल प्रभाव से रोका जाये। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी जावीद अहमद को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। उन्हें लापरवाही और लापरवाह लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...