Breaking News

आप की Alpsankhyak प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

लखनऊ। आम आदमी पार्टी अवध प्रांत Alpsankhyak (अल्पसंख्यक) प्रकोष्ठ की बैठक सप्रू मार्ग स्थित प्रदेश कार्यलय पर हुई ।

जिलों में Alpsankhyak प्रकोष्ठ

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कई पदाधिकारियों को जिलों में Alpsankhyak  प्रकोष्ठ का संगठन विस्तार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी गई ।

  • विस्तार प्रक्रिया में नियुक्त पदाधिकारियों का सभी ने माला पहनाकर स्वागत किया।
  • बैठक की अध्यक्षता अवध प्रांत अध्यक्ष ब्रज कुमारी सिंह ने की ।
  • जावेद जमील को फर्रुखाबाद जनपद ,मो. सईद खान को बहराइच, गोंडा ,
  • प्रीतपाल सिंह सलूजा को कानपुर उत्तर, लखनऊ, कंवरदीप को कानपूर दक्षिण,
  • कन्नौज, इमदाद इमाम को लखनऊ, हरदोई, रायबरेली , हसमत को श्रावस्ती, बलरामपुर,
  • रशीद असरफ को अंबेडकर नगर, अमेठी, अरशद हसीन को कानपूर देहात और उन्नाव,
  • मो. सईद को बाराबंकी, नदीम रजा को फैजाबाद, सुल्तानपुर और ब्रजेन्द्र जैन को औरैया,
  • इटावा का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला प्रभारी बनाया गया ।
  • इस मौके पर अवध प्रांत अध्यक्षा ब्रज कुमारी सिंह ने कहा कि,
  • अवध के 21 जनपदों में संगठन विस्तार की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
  • अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी जनपद में अल्पसंख्यक समाज के लोगों को,
  • पार्टी के संगठन से जोड़ने का कार्य करेंगे द्य उन्होंने बताया की,
  • पूर्व में छात्र विंग, यूथ विंग, एस सीध्एसटी विंग बनाई जा चुकी है ।
  • जोकि लगातार संबधित लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रही है।
  • और लोगों को पार्टी के संगठन के जोड़ने का कार्य कर रही है।
  • आज की बैठक में प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, अवध प्रांत सचिव ब्रजेश तिवारी, कार्यालय प्रभारी अनुज पाठक, जावेद जमील सहित प्रांत के कई पदाधिकारी शामिल हुए।

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...