Breaking News

उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लहरपुर/सीतापुर। आज लहरपुर में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के तत्वाधान में बर्मा के मुसलमानों पर हो रहे जुल्मों सितम, अत्याचार व हत्याओं के खिलाफ उप जिलाधिकारी लहरपुर के द्वारा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें कहा गया कि मैं म्यम्मार में लाखों की तादाद में रहने वाले रोहिंग्या मुसलमानों पर जुल्मों सितम के पहाड़ तोड़े जा रहे हैं इस तरह के अत्याचारों को देख रूह कांप उठती है हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया और बड़ी ही क्रूरता के साथ मासूम बच्चों एवं औरतों की हत्या की जा रही हैं और उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यही वजह है कि बर्मा के मुसलमान जान बचाकर बर्मा छोड़कर भाग रहे हैं रोहिंग्या मुसलमानों के साथ वहां पर हिंदू मुस्लिम और दलितों का भी कत्ल किया जा रहा है लाखों लोगों ने भागकर राहत शिविरों में पनाह ली हुई है और उन शिविरो में खाना पानी ना होने की वजह से जिंदगी मौत की लड़ाईयां लड़ रहे हैं हिंदुस्तान की पुरानी परंपरा चली आ रही है कि यहां की जनता और सरकार ने हमेशा अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाई है और शोषित व पीड़ित समाज की मदद करने का कार्य किया है इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जमीयत उलेमा लहरपुर सरकार से मांग करती है कि सरकार मानवता के नाते इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए होने वाली हत्याओं और जुल्मों सितम को रोके और बर्मा में अमन व शांति का माहौल बनाने का प्रयास करें और जो बर्मा में हिंदू मुस्लिम अल्पसंख्यकों में भय का माहौल पाया जा रहा है उसको खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं इसी के साथ हिंदुस्तान में बसे 40,000 रोहिंग्या मुसलमान जो हिंदुस्तान में राहत शिविरों में रह रहे हैं उन्हें मुल्क में रहने दिया जाए जब तक बर्मा के हालात सुधर ना जाएं
रोहिंग्या अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर तहसील लहरपुर में जमीयत उलमा की अगुवाई में एक सभा का आयोजन किया गया इस मौके पर मुफ्ती हिलाल अहमद कासमी ने कहा कि बर्मा में जिस तरह छोटे छोटे बच्चों औरतो और कमजोर लोगों को आग में जिंदा जलाया जा रहा है यह बहुत ही अमानवी हिंसा का उदाहरण है । प्रोग्राम का संचालन मौलाना एजाज अहमद नदवी ने किया इस मौके पर लहरपुर ईदगाह के पेश ईमाम कारी कुमैल साहब, कारी नसीम, मौलाना अब्दुल रहमान, हाजी सिराज, मेराज महबूब, इरफान अंसारी, मोहम्मद सईद, सलाउद्दीन गौरी, मोहम्मद अमन, कारी जैनुल आब्दीन, मोहम्मद हाशिम अंसारी, मोहम्मद सईद, मास्टर अब्दुल कादिर, मौलाना खालिद नदवी, मोहम्मद जीशान खान सहित हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे ।
अंत में मुफ्ती हिलाल अहमद कासमी ने मुल्क में अमन-चैन भाईचारा प्यार मोहब्बत आपसी मिल्लत की दुआ के साथ प्रोग्राम का समापन किया ।
रिपोर्ट:मो.हाशिम अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...