Breaking News

Dalmau:लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी


रायबरेली।मां गंगा के तट पर बसे डलमऊ कस्बे में जनपद के साथ साथ गैर जनपद से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा गुरुवार की आधी रात से ही हर हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा में डुबकी लगाई गई। गंगा स्नान के बाद गंगा तट पर स्थित मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई और मानवी नेत्र मानी गई विभिन्न प्रकार की धार्मिक संस्कार कराए गए।गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं का जमावड़ा देख मानों लग रहा था प्रयागराज में कुंभ का स्नान पर्व है गंगा तट डलमऊ के किला घाट, सड़क घाट, रानी शिवाला घाट, संकटमोचन घाट, पक्का घाट, दीन शाह गौरा घाट, सुकुल घाट, महावीर घाट, छोटा मत घाट, बड़ा मठ घाट, श्मशान घाट आज के साथ दर्जनों तराई घाट में लगभग 5 से 10 लाख की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा हर हर गंगे जय जय गंगे के जयकारों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई गई।

लगभग 5 से 10 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं द्वारा गंगा तक डलमऊ पर बने मंदिरों और शिवालयों में पूजा-अर्चना किया गया तथा गंगा तटों पर लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के धार्मिक कर्मकांड का भी कार्यक्रम संपन्न कराया गया। कहीं कोई ढोल नगाड़े की तर्ज पर मुंडन संस्कार तो किसी ने कथा सुनकर पुण्य कमाया।गंगा स्नान के बाद लोगों द्वारा मेले में सजी दुकानों में भारी संख्या में खरीदारी की गई युवतियों ने सात सिंगार के सामान खरीदी तो ग्रहणीओं द्वारा घर उपयोगी सामान की जमकर खरीदारी की गई वहीं परिवार के मुखिया द्वारा किसी ने बैल की घंटियां तो किसी ने लाठियां खरीदी। बच्चों द्वारा जमकर खिलौनों की खरीदारी की गई परिवार की मुखिया मेला में लगे झूले सर्कस थिएटर आदि के जरिए बच्चों को भरपूर मनोरंजन कराया गया तथा मेले में जलेबी और चाट गोलगप्पे खा कर आनंद लिया गया।

रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सांसद डा दिनेश शर्मा बने भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद डा दिनेश शर्मा को भाजपा ने ...