Breaking News

मंत्री ने दी इस्तीफे की धमकी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आये हैं। गाजीपुर के जिलाधिकारी को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है। रविवार को पत्रकारों से कहा कि कि अगर चार जुलाई तक गाजीपुर के जिलाधिकारी को नहीं हटाया गया तो मंत्री पद से इस्तीफा देकर वह धरना पर बैठ जायेंगे।

दरअसल भाजपा के सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से आजकल नाराज चल रहे हैं। उनका आरोप है कि जिलाधिकारी खत्री उनकी बात नहीं सुनते।

राजभर का कहना है कि जिलाधिकारी के इशारे पर उनकी पार्टी के गाजीपुर जिला अध्यक्ष के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है। यदि चार जुलाई तक जिलाधिकारी को नहीं हटाया गया तो वह मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे और जिलाधिकारी व सरकार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ जायेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने यह भी आरोप लगाया है कि गाजीपुर के जिलाधिकारी पूर्ववर्ती सपा सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। राजभर इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मिलना चाहते हैं।

उधर गाजीपुर से जुड़े लोगों का कहना है कि जिले के सांसद मनोज सिन्हा जो केंद्र सरकार में मंत्री हैं, उनकी और राजभर की आपस में नहीं पटती। सूत्र बताते हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान मनोज सिन्हा भाजपा का भासपा से गठबंधन भी नहीं चाहते थे,लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उनकी अनसुनी करते हुए गठबंधन कर लिया और जब सरकार बनी तो भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंत्रिमंडल में जगह भी मिल गई।

सूत्र बताते हैं कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के बीच केंद्रीय मंत्री मनोज का गाजीपुर जिला प्रशासन पर प्रभाव ज्यादा है। शायद इसीलिए राजभर वर्तमान जिलाधिकारी को हटवाकर अपना प्रभाव बढ़ाने की फिराक में हैं।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...