Breaking News

लखनऊ से आगरा जेल भेजे जा सकते हैं मुख़्तार!

लखनऊ.बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल से कहीं और स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है।विभाग की तरफ से भेजे गए इस आशय के प्रस्ताव पर फ़िलहाल शासन में विचार चल रहा है। प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने और मुख्तार अंसारी के विधायक होने के चलते यह मामला चुनाव आयोग को भी संदर्भित हो सकता है।

ज्ञातव्य हो कि खराब स्वास्थ्य के चलते मुख्तार को कुछ महीने पूर्व लखनऊ जेल शिफ्ट किया गया था।तब विधान परिषद व राज्यसभा का चुनाव भी चल रहा था,और मुख्तार ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट दिया था।बाद में उनकी पार्टी कौमी एकता दल (कौएद) का सपा में विलय होने की कवायद भी शुरू हो गई।जिसे सीएम अखिलेश यादव ने खारिज कर दिया था।

कौएद का सपा में कथित विलय भी हुआ लेकिन बाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नाराजगी के चलते विलय निरस्त हो गया।हाल फिलहाल मुख्तार समेत उनका पूरा परिवार बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गया है। भाजपा नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड में जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी को बसपा ने इस बार मऊ से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।जेल सूत्रों के मुताबिक मुख्तार को आगरा जेल म स्थानांतरित किया जा सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...