Breaking News

महराजगंज Press club का हुआ गठन

महराजगंज(रायबरेली)। प्रेस क्लब Press club कार्यालय में प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के गठन के लिए एक बैठक की गई। बैठक में पत्रकारों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र को विस्तृत बनाने तथा पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करने के क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर चर्चा हुई।

Press club : सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी गठित

बैठक में सभी पत्रकारों द्वारा सर्वसम्मति से एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक सुभाष पांडे, वरिष्ठ संरक्षक अजय श्रीवास्तव, संरक्षक अनिल जायसवाल, संरक्षक प्रेम जायसवाल , संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, सह संयोजक अमित सिंह, अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील पांडे , उपाध्यक्ष टी.पी. यादव, उपाध्यक्ष राजन प्रजापति, उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रामनरेश वर्मा, महामंत्री आनंद सिंह, सचिव विनय सिंह, मंत्री शिवम अवस्थी, मंत्री अशोक यादव एडवोकेट, संगठन मंत्री शिवाकांत अवस्थी, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रचार मंत्री दिलीप जायसवाल, मीडिया प्रभारी पप्पू यादव, विधिक सलाहकार इम्तियाज अली, सदस्य राघवेंद्र सिंह, सदस्य अंकुर सिंह को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।

जनता से जुड़े मुद्दों को सरकार तक

इस दौरान प्रेस क्लब महराजगंज की नई कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए संरक्षक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेस क्लब के गठन का उद्देश्य पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे सक्रिय पत्रकार भाइयों के हितों की रक्षा करना तथा आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। प्रेस क्लब के संरक्षक अनिल जायसवाल ने कहा कि प्रेस क्लब का गठन जनता की भलाई के लिए है जनता से जुड़े हुए मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से कार्य करना इसकी प्राथमिकता होगी ।

अध्यक्ष पद पर निर्वाचित मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की संरक्षा के लिए संकल्पित है। सक्रिय रुप से पत्रकारिता जगत में कार्य कर रहे प्रेस क्लब के प्रत्येक सदस्य द्वारा निष्पक्षता के साथ खबरों के प्रकाशन में यदि कोई बाधा उत्पन्न होती है तो उसको दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। पत्रकारों के सम्मान के विरुद्ध किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा यदि किसी भी व्यक्ति या जनप्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा पत्रकारों के अधिकारों का हनन किया जाता है तो उसको प्रेस क्लब द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। वही प्रशासनिक अधिकारियों, सरकारी विभागों के अधिकारियों, व्यापारियों जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा प्रेस क्लब महराजगंज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी गयीं।

रिपोर्ट-राजन प्रजापति

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...