Breaking News

ओ.डी.एफ नहीं घोषित, होगी कार्रवाई: डीएम

लखनऊ। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में होने वाली गतिविधियों की माॅनीटरिंग हेतु जिले स्तर पर एक रजिस्टर बनाया जाए तथा शौचालय निर्माण में होने वाली प्रगति का प्रतिदिन अवलोकन जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा करने के बाद सप्ताह में एक बार मुझे वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए। यह निर्देष जिलाधिकारी जी.एस.प्रियदर्शी ने स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेण्ट कमेटी की बैठक में दिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर चैम्पियन्स का विस्तार प्रशिक्षण के माध्यम से किया जाए साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जो भी समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता (सी.एल.टी.एस.) टीमें ग्राम पंचायतों को ओ.डी.एफ. घोषित नहीं करा पायीं हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों को ओ.डी.एफ. घोषित करने की प्रगति को और गतिशील बनाने हेतु नई सी.एल.टी.एस. टीम का गठन कर माह अप्रैल, 2017 तक प्रशिक्षित करा दिया जाए तथा आगामी दो माह के अन्दर सभी ग्राम पंचायत में ट्रिगरिंग का कार्य भी पूर्ण करा लिया जाए। विकास खण्ड स्तर पर तैनात ब्लाॅक समन्वयक को निर्देश दिए गये हैं कि ओ.डी.एफ. घोषित ग्राम पंचायतों में पुनः ओ.डी.एफ. की प्रगति का सत्यापन किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक, एन.आर.एल.एम. को निर्देश दिए कि महिला समूहों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु नामित किया जाए जिससे कि उन्हें राजमिस्त्री के रूप में शौचालय निर्माण हेतु प्रयोग में लाया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त शर्मा, जिला पंचायतराज अधिकारी ,उमाकन्त मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी,प्रवीण त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सिराज अहमद, एडीओ पंचायत, यूनीसेफ सहित अन्य सम्बधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...