Breaking News

Indira Gandhi के जन्मदिवस पर ‘प्रियदर्शिनी-एक सोच,एक शक्ति’ का आयोजन

लखनऊ। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय Indira Gandhi इंदिरा गांधी के जन्मदिवस कार्यक्रम में आज 19 नवम्बर को ‘प्रियदर्शिनी-एक सोच,एक शक्ति’ का आयोजन पी0सी0सी0 प्रांगण लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आराधना मिश्रा (विधायक) ने कहा कि इंदिरा गांधी एक लौह महिला थी जिन्होंने भारत का भूगोल बना दिया।

Indira Gandhi ने नारी शक्ति का परचम पूरे विश्व में

इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस (मध्य जोन) की अध्यक्षा ममता चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी एक निडर महिला थी जिन्होंने देश का लोहा पूरे विश्व में मनवाया।

ये भी पढ़ें – एयरटेल डिजिटल टीवी एवं जॉप नेटवर्क लॉन्च करेंगे Hollywood movies

इस कार्यक्रम की संरक्षता करते हुए प्रियदर्शिनी विंग की प्रदेश संयोजक (मध्य जोन) शिवांगी राजपूत सभी अतिथियों, महिलाओं एवं सभी प्रियदर्शिनी को धन्यवाद करते हुए इंदिरा गांधी को सभी के लिए प्रेरणाश्रोत बताया। उन्होंने कहा की उन्होंने(इंदिरा गांधी ने) नारी शक्ति का परचम पूरे विश्व में फहराया।

इस अवसर पर साधना, हर्षिता, सबा, लक्ष्मी, अंजुम, शालिनी, प्रेम कला, शीला, विश, सना आदि महिलाये मौजूद रहीं।

वरुण सिंह

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...