Breaking News

Petrol Theft : खोद डाली 150 फीट लंबी सुरंग

देश में पेट्रोल चोरी (Petrol Theft) करने के कई मामले तो पहले भी आपके संज्ञान में आ चुके होंगे। लेकिन राजधानी दिल्ली में एक पेट्रोल चोर ने चोरी करने का अनोखा तरीका अपनाया जो लोगों की जान को खतरे में भी डाल सकता था। यहां ये गनीमत रही कि हादसे के समय उस जगह पर कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बढ़ी दुर्घटना घट सकती थी।

खोदी 150 फ़ीट लंबी सुरंग

  • दिल्ली के द्वारका इलाके में रात 9 बजे अचानक से एक तेज धमाका हुआ।
  • 150 फीट लंबी सुरंग खोद कर पेट्रोल चोरी करने के इरादे इस सुरंग को करीब तीन महीने से खोदा जा रहा था।
  • 2-3 दिन से पेट्रोल भी निकाला जा रहा था।फ़िलहाल पाइपलाइन की मरम्‍मत शुरू कर दी गई है।
  • इस चोरी का खुलासा एक धमाके के बाद हुआ है। जुबैर को गिरफ्तार कर ल‍िया है जबक‍ि उसके साथी फरार है।
  • सुरंग बनाने वाले मास्‍टरमाइंड जुबैर को गिरफ्तार किया ह्या है जो दरियागंज का रहने वाला है,उसकी कबाड़ी की दुकान है।

बारूद के ढेर पर बैठे थे इलाके के लोग

दिल्ली के द्वारका में एक तेज धमाका हुआ,इससे इलाके में हड़कांप मच गया,इसके बाद लोगों को इसकी भनक लगी।

  • गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वरना कई लोगों की जान भी इस हादसे में जा सकती थी।
  • इस धमाके में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन आसपास के मकान हिल गए थे।
  • सूचना पर पहुंची पुलि‍स ने जब धमके की वजह ढूढ़ना शुरू किया तब जाकर पेट्रोल चोरी का खुलासा हुआ।
  • पुलि‍स को एक खाली प्लॉट में बनी यह सुरंग मिली जो करीब ढाई फीट चौड़ी और 150 फीट लंबी थी।
  • सुरंग बनाकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइपलाइन से पेट्रोल चोरी किया जा रहा था।

About Samar Saleel

Check Also

चेन्नई सेंट्रल से भाजपा उम्मीदवार विनोज ने की पीएम की तारीफ, कहा- हमें उनकी कार्यशैली पर भरोसा है

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही भाजपा ने पांचवी सूची भी जारी कर दी। इसमें ...