Breaking News

Pneumonia : टीकाकरण का दिया गया प्रशिक्षण

मध्यप्रदेश के बीनागंज में Pneumonia निमोनिया के खिलाफ अभियान के तहत निमोनिया की वैक्सीन का प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने बताया की भारत में बाल मृत्यु दर का सबसे बड़ा कारण निमोनिया है।

Pneumonia के टीकाकरण के लिए चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

Pneumonia : टीकाकरण का दिया गया प्रशिक्षण-samar saleel
निमोनिया के वैक्सीन का प्रशिक्षण देते BMO

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज में निमोनिया की बीमारी से निजात दिलाने के लिए न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।
वहीँ बता दें की प्रशिक्षण से पूर्व हड़ताल पर चल रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी तथा ज्वाइनिंग के साथ ही बीएमओ डॉ एच वी शर्मा का पुष्पहार के माध्यम से स्वागत किया।

इसके बाद बाद बीएमओ डॉ एच वी शर्मा ने वहां उपस्थित आशा एवं सहयोगियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया की भारत में बल मृत्युदर की एक बड़ी वजह निमोनिया है। इससे रोकथाम के लिए बच्चों को डेढ़ माह, साढे तीन माह एवं नौ माह की उम्र में निमोनिया का टीका लगवाना अनिवार्य है।

 

विष्णु शाक्यवार

 

ये भी पढ़ें –

Bharat Band : भारत बंद को लेकर SC/ST संगठनों ने निकाला जुलूस

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...