Breaking News

अन्तर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

रायबरेली। ऊंचाहार पुलिस ने लूट और चोरी करने वाले एक अंतर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।यह गिरोह लोगों के घरों में तरह-तरह के बहाने बनाकर पहले घुस जाते हैं और फिर रैकी करके माल साफ कर देते हैं। लूट और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके इन आरोपियों को पुलिस ने दबोच कर इनके पास से दो तमंचा, दो कारतूस दो हजार रुपये नगद और दो पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

एसपी sunil kumar singh ने बताया

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि ऊंचाहार क्षेत्र में हुई लाखों की चोरियां और लूट के मामले में पुलिस जिन आरोपियों को लम्बे समय से तलाश रही थी, वह पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं। एसपी ने बताया कि ऊंचाहार थाने के जमुनापुर निवासी अजय सिंह उर्फ कल्लू पुत्र राम बहादुर इसी थाने के बहरवा निवासी मो0 अफजल पुत्र अब्दुल हमीद और फरीदपुर निवासी संतोष पुत्र होरीलाल तथा बसंतगंज मजरे मूली निवासी मुमताज पुत्र महबूब आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Ntpc के अधिकारी व रिटायर्ड बीडीओ के घरों को बनाया था निशाना

इन लोगों ने एनटीपीसी के अधिकारी और रिटायर्ड बीडीओ के यहां लाखों का माल साफ किया था। पकड़े गये लोगों में मो. अफजल और संतोष का अपराधिक इतिहास है। जबकि अजय सिंह उर्फ कल्लू पूर्व में भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम में ऊंचाहार कोतवाल धनंजय सिंह, इंस्पेक्टर मो0 तौफीक, उपनिरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी दिनेश सिंह, दलजीत सिंह, आरक्षी जोगेश सिंह और चालक सूबेदार सिंह का योगदान रहा।

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...