Breaking News

Karnataka में फिर बदल रहे सियासी समीकरण

Karnataka में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद वहां के सियासी हालात तेजी से बदलते दिख रहे हैं। मंगलवार शाम बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने की रेस में आगे दिख रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए बीएस येदियुरप्पा ने राजभवन जाकर कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होंने कहा कि सीएम पद की शपथग्रहण के लिए राज्यपाल वजूभाई वाला से कल का समय मांगा है।

Karnataka, बीजेपी जुटा रही विधायकों की संख्या

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने कर्नाटक में बहुमत साबित करने के लिए जरूरी संख्या जुटा ली है। सरकार बनाने का न्योता मिलने पर वो सदन में बहुमत साबित कर देगी। सूत्रों के मुताबिक, रायचुर, बेल्लारी और बेलगाम के लगभग 10 से 12 विधायकों से बातचीत हो चुकी है। सदन में बहुमत साबित करने के समय ये विधायक गैर हाजिर रह सकते है, जिससे बहुमत का आंकड़ा 112 से कम हो सकता है।

सरकार बनाने का मौका नहीं खोना चाहती कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार के बाद गुलाम नबी आजाद से बात की है और उन्हें सरकार गठन के लिए जोर लगाने को कहा है। इसके लिए कांग्रेस और जेडीएस अपने सभी विधायकों के साथ बैठक करने में लगी है।

यह खबर भी देखें—

West Bengal में मतदान के दौरान हिंसा, बैलेट बॉक्‍स उठा ले गई भीड़

About Samar Saleel

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...