Breaking News

CMS में कथित छेड़छाड़ का मामला, प्रिंसिपल ने दी सफाई

लखनऊ। राजधानी के अलीगंज स्थित CMS सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ हुए तथाकथित छेड़खानी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को स्कूल के बाहर परिजनों ने प्रदर्शन किया। घटना 8 अगस्त की है जिसमें छेड़छाड़ का आरोप स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं क्लास के एक छात्र पर लगा है।

CMS प्रिंसिपल ने जारी किया बयान

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के घटित इस घटना के बारे में कोई ठोस कार्यवाही न होने के चलते रविवार देर शाम तक बच्ची के परिजन, स्कूली बच्चे और उनके पैरंट्स स्कूल के बाहर हंगामा करते रहे। बच्ची के परिजनों की मांग की कि आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जाए।

उधर अलीगंज सर्कल के सीओ दीपक कुमार ने इस बारे में कहा कि, ‘बच्ची के परिजनों ने शिकायत दी थी कि उनकी बच्ची के साथ एक लड़के ने छेड़छाड़ की है। मामला सामने आने पर दोनों पक्षों और प्रिंसिपल को बुलाकर बातचीत की गई। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि आरोपी लड़के को उसके दोस्त ने एक गेम ट्रुथ ऐंड डेयर के तहत चैलेंज दिया था कि लड़कियों के बाथरूम में घुसकर दिखाओ। विडियो में लड़का टॉइलट में घुसता दिखा है।’

मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपने बयान का एक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल करवाया इसमें लिखा था कि “थाना अलीगंज प्रकरण अलीगंज क्षेत्रान्तर्गत बच्चों के प्रकरण में मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक ट्रांस गोमती द्वार जांच की गयी। बच्ची के पिता ने स्कूल के सीसीटीवी के फुटेज के अवलोकन व बच्चों से वार्ता के पश्चात कहा कि बच्ची के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुआ है। अभिवावक इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नही चाहते हैं।” इसके बाद लखनऊ पुलिस ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया।

प्रिंसिपल ज्योति कश्यप की ओर से सफाई

इस पूरे विवाद में स्कूल प्रिंसिपल ज्योति कश्यप की ओर से सफाई आई है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है कि एक दिन पहले कक्षा 8 के दो बच्चों ने आपस में एक गेम के लिए किसी बच्ची के पीठ की जिप खोलने की शर्त लगाई थी। इसे पूरा करने के लिए ही एक छात्र ने घटना को अंजाम दिया। प्रिंसिपल का कहना है कि किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई। छात्र के पिता ने सीओ को लिखित में माफीनामा दिया और छात्रा के माता-पिता ने लिखित में दिया कि वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

पीएम मोदी और सीएम योगी आज गजरौला में गरजेंगे, दूसरे-तीसरे चरण के लिए करेंगे प्रचार

लखनऊ। पश्चिम यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर शुक्रवार को जहां मतदान की गहमागहमी ...