Breaking News

सावन के महीने में यूपी पर धन की बारिश

लखनऊ। पवित्र सावन के महीने में प्रदेश पर धनवर्षा के योग ने युवाओं की उम्मीदों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में देश के धनकुबेरों ने मुक्तहस्त से झोली खोल दी। सरकार के आत्मविश्वास की चमक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महसूस की होगी।

सावन के महीने में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सावन के महीने में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रदेश की 60 हजार करोड़ रुपए की 81 परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया। इनमें से 41,450 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आइटी व इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र से संबंधित हैं।

इन परियोजनाओं के मूर्त रूप लेने पर सूबे के 2.12 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने पिछली सरकार को निशाने पर लेते हुए मिशन 2019 के खाका खींच दिया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश को बनाने में जिस तरह किसान व मजदूरों का योगदान है। उसी तरह उद्योगपतियों का भी योगदान है। उनके साथ खड़े होने में किसी भी तरह की शर्म नहीं होनी चाहिए।

महात्मा गांधी का जीवन इतना पवित्र

पीएम बोले महात्मा गांधी का जीवन इतना पवित्र था। वो उद्योगपतियों से सहयोग लेते थे। उद्योगपतियों के साथ खड़े होने में उन्होंने कभी झिझक नहीं की क्योंकि उनकी नीयत साफ थी। पहले की सरकारों में बैठे लोग उद्योगपतियों से पर्दे के पीछे मिलते थे तो मिलते थे लेकिन जनता के सामने कभी नहीं।

जबकि हम निवेश का माहौल बनाते हैं और उन्हें (उद्योगपतियों) निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हैं।अमर सिंह के बहाने पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि कैसे नेताओं के घर बडे-बड़े उद्योगपति घर जाते हैं और चरण वंदना करते हैं। अमर सिंह यहां बैठे हैं वो जानते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। इसलिए प्रदेश में निवेश का माहौल बना है।

इंवेस्टर्स समिट के सिर्फ पांच महीनों के बाद ही 60 हजार करोड़ के निवेश का शिलान्यास नेतृत्व की अद्भुत सफलता है। कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रदेश में इतना बड़ा निवेश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है। जबकि मैं कहूंगा कि ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है।

आलोचकों को भी घेरा

पीएम ने अपने संबोधन में आलोचकों को भी घेरा वे बोले जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं वो ध्यान रखें कि ये वो काम हैं जो पिछले 70 साल मे नहीं हुए। मेरे हिस्से में सिर्फ चार साल हैं उनके हिस्से में 70 साल हैं। इसलिए जब भी मेरी आलोचना होगी उनके कामों का भी हिसाब लिया जाएगा। मोदी ने कहा कि आम जनजीवन को सरल बनाना ही राजनीति का उद्देश्य है। इसी काम में हम लगे हुए हैं।

हमारी सरकार होलिस्टिक विजन इन्क्लूसिव एक्शन पर काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आईटी इंडस्ट्री भारत की ताकत है। आज मोबाइल बनाने में देश दूसरे नंबर पर है। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि यूपी इस मामले में देश की अगुवाई कर रहा है।

मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को याद करते हुए कहा कि अटल जी कहा करते थे कि सड़कें हाथों की लकीरों की तरह हैं। ये देश की प्रगति को तय करती हैं। आज प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल बिछाया जा रहा है। जो प्रदेश की प्रगति की रफ्तार को बढ़ाएगा।

परियोजनाओं की नींव रखी

जिन निवेश परियोजनाओं की रविवार को नींव रखी गई वे प्रदेश के 24 जिलों में स्थापित होंगी। इनमें से 53 फीसद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी उप्र में स्थापित होंगी। वहीं, मध्य उप्र से जुड़ी 21 प्रतिशत और पूर्वांचल से वास्ता रखने वाली 23 फीसद परियोजनाएं हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र से जुड़ी सिर्फ तीन फीसद परियोजनाएं हैं।
टीसीएस नोएडा में आईटी/आईटीईएस सेंटर की स्थापना भी इसमें शामिल है। इनका पूरा प्रोजेक्ट 2300 करोड़ का है।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पेटीएम, गेल, एचपीसीएल, टीसीएस, बी.एल. एग्रो, कनोडिया ग्रुप, एसीसी सीमेंट, मेट्रो कैश एण्ड कैरी, पीटीसी इंडस्ट्रीज, गोल्डी मसाले, डीसीएम श्रीराम समेत विभिन्न समूहों के प्रतिनिधि हिस्सा लिया।

इस दौरान बड़े उद्दोगपतियों ने भी दी अपनी राय आइये जानते हैं उनके बारे में…

गौतम अडानी
इस कार्यक्रम के दौरान अडानी ग्रुप के फाउंडर एंड चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि इन्वेस्टर समिट की बड़ी सफलता के बाद मुझे उत्तर प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बुलाया गया इसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं।

यह प्रोग्राम सीधे साफ करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए पूरे प्रयत्न कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि पांच महीने के अंदर ही 60 हजार करोड़ का निवेश प्रदेश में हो रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार की गुड गवर्नेंस ने प्रदेश में उद्योगों के लिए एक माहौल दिया है। अडानी ग्रुप ने प्रदेश में 36 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन किया था। इससे 1.9 लाख लोगों को रोजगार देंगे।

कुमार मंगलम बिड़ला
कार्यक्रम की शुरुआत में में बिड़ला ग्रुप के चेयरमेन कुमार मंगलम बिड़ला ने केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम यूपी में 25000 करोड़ सीमेंट केमिकल और फाइनेंसियल सर्विसेस के क्षेत्र में निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि आदित्य बिरला ग्रुप यूपी में नंबर एक का इन्वेस्टर है और हम इसे और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।

सुभाष चंद्रा

इस मौके पर एसेल ग्रुप के प्रमुख सुभाष चंद्रा ने कहा कि 22500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट का उनका प्लान है एक्सेल ग्रुप के प्रमुख सुभाष चंद्रा ने कहा कि हम 50,000 बेरोजगारों को रोजगार देंगे। जो आगामी पांच साल के लिए उनके प्लान है।

उससे नौ लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकता है। वे बोले- आज जो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो रही है। उससे हम करीब 25 हजार लोगों को रोजगार दे सकेंगे।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार काम कर रही है। उससे हम जल्द ही प्रदेश में अपने बाकी के निवेश प्रोजेक्ट को भी पूरा कर सकेंगे।

संजय पुरी
उद्योगपति संजय पुरी (आईटीसी लिमिटेड) ने कहा कि बोले पीएम मोदी हमारे लिए और आईटीसी के लिए उर्जा के स्रोत हैं।

आप के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बढ़ रही है और इकनोमिक ग्रोथ सबसे तेज रेट पर है। इन्वेस्टर समिट भी आपकी ही सफलता है। यूपी में हमारे कई होटल चल रहे हैं।

अभी कई नए होटल खुलेंगे। आईटीसी का प्रदेश से बहुत लंबा नाता रहा है। डबल इनकम के लिए भी हमने काम किया है।- 12 महीने हरियाली नाम से हमने प्रधानमंत्री आपकी सोच कि किसानों की आय को दोगुना करने पर हमने उत्तर प्रदेश में काम किया है।

युसुफ अली
लूलू ग्रुप के चेयरमेन युसुफ अली ने कहा कि सरकार बदली तो मेरी मुलाकात सीएम योगी से हुई। उन्होंने कहा : ’आप अपना काम शुरू करिये..आपको।कोई परेशानी नहीं आएगी।’ लखनऊ में नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बना रहे हैं। अब हम यूपी में दो औऱ माल बनाने जा रहे हैं जिसमें एक बनारस में बनेगा।

यूपी बदल रहा है : सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ महीने में ही प्रदेश ने ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के मामले में देश के प्रमुख पांच राज्यों में स्थान बनाया है। हम इतने कम समय में ही 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का शिलान्यास करने जा रहे हैं।

योगी ने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं 50 हजार करोड़ निवेश की योजनाएं अभी पाइप लाइन में हैं उनका भी शिलान्यास कार्यक्रम जल्द ही आयोजित होगा।सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद बुंदेलखंड में भी एक्सप्रेसवे की शुरुआत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में विशेष सुरक्षा बल के साथ प्रशिक्षित अधिकारियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है। एक समय था जब निवेशक प्रदेश को छोड़ना चाह रहे थे। आज यही उद्योग प्रदेश में अपने विस्तार पर काम कर रहे हैं। यह भरोसा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार से जन्मा है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने

मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह देश में दुनिया भर से निवेश लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद कम समय में यूपी को निवेश फ्रेंडली बनाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के मात्र छह महीने के बाद ही प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का माहौल बनाना ये तो कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। अभी तक कहा जाता था कि देश के विकास का एक्सप्रेस वे मुंबई और बैंगलौर से होकर गुजरता है लेकिन जिस तरह प्रदेश का माहौल बदल रहा है उससे जल्द ही कहा जाएगा कि देश के विकास का हाइवे यूपी से होकर गुजरता है।

योगी सरकार ने अखिलेश को छोड़ा पीछे

आयोजन की तैयारियों से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पांच वर्ष के कार्यकाल में 50,187.89 करोड़ जबकि मायावती के पांच वर्ष के शासनकाल में 57,545.27 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकमुश्त 60,228 करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया तो योगी सरकार दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों से काफी आगे नजर आ रही है ।

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने पहले 54,335.63 करोड़ के 64 प्रोजेक्ट के शिलान्यास की योजना बनाई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 74 प्रोजेक्ट और 56,864.3 करोड़ का किया गया। मगर, मुख्यमंत्री ने जब समीक्षा की तो उन्होंने 60 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शामिल करने के निर्देश दिए। यह राशि उनके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल से अधिक है।

अतुल मोहन
अतुल मोहन

 

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस, सपा-बसपा की किस्मत पर अलीगढ़ का ताला लगा दीजिए- योगी

• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम व हाथरस से उम्मीदवार ...