Breaking News

राजपाल ने बाढ़ राहत सामग्री रवाना की

लखनऊ। उम्मीद संस्था द्वारा एवं लखनऊ की जिम्मेदार संघठनो के माध्यम से जुताई गयी सामग्री को आज दिनांक 31 अगस्त 2017 को राम नाईक, राजपाल उ0प्र0 द्वारा राजभवन में बाढ़ राहत सामग्री की उनके हातो से हरी झंड़ी दिखा कर रवानगी की गई। कार्यक्रम में विभिन संघठनो से प्रतिष्टित नागरिको ने भाग लिया जिसमे मौलाना राशीद फिरंगी महली, उषा अवस्थी, उमेश पाटिल, समीर शैख, गौरव प्रकाश, देवेंद्र गुप्ता, प्रियंक गुप्ता, गौरव गुप्ता, विशाल सरीन, विनोद रात्रा, सीमा अग्रवाल, आराधना सिंह, अमरनाथ मिश्रा, अमिताभ श्रीवास्तव, राजेन्द्र अग्रवाल, अनुराग मिश्रा, उत्तम कपूर, भानुदास पाटिल, रमेश वर्मा, अरविंदर सिंह कोहली, मो0 शाहिद, बलबीर सिंह मान उपस्थित रहे।
बाढ़ राहत सामग्री में पानी, बिस्कुट, आटा, चावल, चीनी, दाल, मोमबत्ती, नामक, साबुन, माचिस, आलू, बच्चो के दूध के पैकेट, डायपर्स, सेनिटरी नैपकिन्स, कम्बल, दवाईया, रस के पैकेट्स, लईया, आदि सम्मलित है।
राहत सामग्री के साथ बलबीर सिंह (संस्थापक उम्मीद संस्था), रमेश वर्मा (संयोजक उम्मीद संस्था), प्रियंक गुप्ता (अध्यक्ष गड़बड़झाला व्यापार मंडल, लखनऊ एवं उम्मीद वार्ड प्रभारी), गौरव गुप्ता ( उम्मीद आशियाना सेक्टर एच0 प्रभारी), फकरुदीन एवं संदीप गुप्ता स्वयं सामग्री वितरण के लिए बहराइच जिले के लिए रवाना हुए है।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...