Breaking News

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या में बनेगा राममंदिर : हीरो बाजपेयी

रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा कि वर्तमान में देश के राजनीतिक क्षितिज पर तीन मुद्दे प्रमुखता से छाये हुए हैं। इनमें से प्रथम मुद्दा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का है। जिसका निर्माण होना तय है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद। श्री बाजपेयी ने यह बात जनपद स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

राफेल पर विपक्ष अनावश्यक कर रहा हंगामा :हीरो बाजपेयी

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राममंदिर निर्माण का मसला पुराना है। अभी भागवत ने कहा कि इसके लिए कानून बनाया जाय। एक अन्य विकल्प है कि हिन्दू मुस्लिमों की साझा बैठक में मसला तय हो। इनमें सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि हम सभी की श्रीराम मंदिर के प्रति आस्था है,लेकिन थोड़ा इंतिजार करना पड़ेगा। श्री बाजपेयी ने राफेल मुद्दे पर कहा कि विपक्ष अनावश्यक रूप से इस पर हंगामा कर रहा। इसका सिस्टम यूपीए सरकार में शुरू हुआ था। इसमें किसी तरह के लेन देन का मामला नहीं है। यह दो देशों के बीच सामरिक समझौते का मामला है।

भाजपा प्रवक्ता ने सीबीआई में गतिरोध पर स्पष्टीकरण दिया कि यह संस्था का मामला नहीं है। दो अधिकारियों के बीच का झगड़ा है इसलिए दोनों को अवकाश पर जाने को कहा गया है। इसी तरह ईवीएम मशीन के बावत उन्होंने कहा कि यह आरोप विपक्ष की हताशा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रायबरेली के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसीलिए केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली ने अच्छा खासा बजट दिया है ताकि रायबरेली के अधूरे प्रोजेक्ट पुरे हो सकें।

पत्रकारों द्वारा अरूण जेटली व उनके खुद के रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़के के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर गठित कमेटी तय करेगी कि यहाँ से पार्टी का कौन उम्मीदवार होगा। उन्होंने कहा कि रायबरेली में पोस्टरवार शुरू हो गया है। यहीं नहीं भाजपा ने इतनी अच्छी संस्कृति तैयार की है कि कांग्रेस और सपा के राजकुमारों में धर्म के प्रति आस्था जागी है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, सुरेन्द्र सिंह दाढ़ी, बुद्धीलाल पासी, पुष्पेन्द्र सिंह जयनारायण मिश्र, सुभाष झा, विवेक शुक्ल और संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...