Breaking News

Sweep plan के तहत शतायु मतदाताओ का सम्मान

बीनागंज। विधान सभा निर्वाचन मतदाता जागरूकता अभियान Sweep plan स्वीप प्लान कैलेण्डर अनुसार विधानसभा चॉचौडा 30 अंतर्गत सौ से अधिक आयु के मतदाताओ का सम्मान कर मतदान के दिन वोट डालने हेतु सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें :- Brothers में मारपीट, एक की मौत

Sweep plan कैलेण्डर

स्वीप प्लान Sweep plan कैलेण्डर के तहत नीथूमाथुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना के निर्देशानुसार, राजीव लगाटे सीईओ जनपद द्वारा गठित दल भगवान सिंह मीना खण्ड पंचायत अधिकारी एवं देवेन्द्र किरार समग्र अधिकारी ललित गोस्वामी द्वारा मतदान केन्द्र क्रमाक 194 भेंसुआ के मतदाता बंशीलाल आयु 104 बर्ष एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 88 लीलवेहखुर्द की मतदाता गंगाबाई आयु 102 बर्ष को उनके निवास पर जाकर शॉल एवं श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया एवं सम्मानीय दोनो शतायु मतदाताओ के साथ उपस्थित ग्राम वासियो से भी मतदान के दिन मतदान करने की अपील की गई जनपद टीम के साथ ग्राम पंचायत भेंसुआ एवं सोलई के सचिव और ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे ।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...