Breaking News

Rising child school में खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

रायबरेली। शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे रविवार को राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके संजय सिंह, हिमांशु तिवारी,अनुपमा, आकाश, पूजा, शिव प्रताप, राम आसरे एवं ध्रुव कुमार की देखरेख में खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं।
        खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन एफ.डी.डी.आई. के प्रबन्ध निदेशक विकास वर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में फ्रेंडशिप रेस में जंहा कार्तिक व तेजस्विनी ने बाजी मारी वंही बॉल रेस मे काव्या व अनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एनिमल रेस व म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिताएं परिणिति, आराध्या व नुमान अव्वल रहे। अम्ब्रेला रेस प्ले ग्रुप के बच्चों को सबसे अधिक पसंद आई जिसमें आद्या एवं कियान विजेता रहे। टॉय रेस, पेपर बैलून रेस एवं फ्रॉग रेस जंहा अभिदीप एवं फवाज़ ने बाजी मारी वंही हर्डल रेस एवं स्पून रेस में एंजिल व दृष्टि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी, रस्साकशी, बैडमिंटन, बॉलीवाल, खो-खो प्रतियोगिता ओम, अनुराग, अर्जुन, जान्हवी, अभय, आज़म, वेदांश, विहान, अग्रज, आराध्या, शाम्भवी, सौंदर्या, विभांशु, अखंड का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

Sarvesh singh खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जि़ला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। जिसके लिए स्टेडियम में योग्य प्रशिक्षक उपलब्ध हैं। जिसका लाभ राइजिंग चाइल्ड के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि यूथ एक्टिविटी फ़ोरम के संरक्षक गौरव अवस्थी द्वारा अव्वल आये बच्चो को पुरस्कार प्रदान किये गए। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से जंहा बच्चों में मानसिक के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है वंही उनमे आगे बढ़ने की भावना जाग्रत होती है। इस अवसर पर प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, पायल,श्रेया,ज्योति, स्वलेहा, सारा, निदा, मनीरा, मीमांशा, मारिया, दीपिका, प्रेमलता, प्रिया, स्मिता, मंतशा, शुभी, ज़ेबा, सायला, निहारिका, तहमीना, शैली, स्वर्णिमा, फहमीदा, नेहा, सना, जसप्रीत, अस्मिता आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...