Breaking News

Sachindra Patel : संभल कर करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक Sachindra Patel सचिन्द्र पटेल द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम ‘मिशन साहसी’ के दौरान छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यूपी पुलिस द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सेवाओं जैसे यूपी 100, वूमेन पावर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वाड, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, ट्विटर सेवा तथा अन्य महिला से संबंधित कानूनी जानकारियां से अवगत कराया गया।

ना डरें, ना सहें, हमसे कहें : Sachindra Patel

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने कार्यक्रम के दौरान ‘ना डरें, ना सहें, हमसे कहें’ 1090 के स्लोगन को दोहराते हुए वुमन पावर हेल्पलाइन के पंच तत्वों के संबंध में भी जानकारी दी तथा 1090 पर फोन करने की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा की आप के फोन करने पर अवश्य कार्यवाही की जाएगी तथा आपकी कॉल महिला अधिकारी द्वारा ही सुनी जाएगी, पहचान गोपनीय रखी जायेगी, किसी थाने या चौकी पर नही बुलाया जायेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करने की बात कही। उन्होंने कहा की इस पर जिन लोगों से जुडे उनसे जल्दी मिलने या दोस्ती बढाने की ना सोचें। अपने पासवर्ड किसी से साझा ना करें, सुरक्षा एप डाउनलोड कर उनका भी इस्तेमाल करें।

अन्य खबरे –

पुलिस लाइन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

आज दिनांक 1-11-18 को पुलिस लाइन जनपद फिरोजाबाद में पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसएनएम जिला चिकित्सालय एवं क्षयरोग्याश्रम फिरोजाबाद के चिकित्सक डॉ मनोज कुमार वरिष्ठ परामर्श दाता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद कुमार भदकारिया, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित यादव , ईएनटी सर्जन डॉ हिमान्शु कुमार , एल0टी0 विकास कुमार द्वारा पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मय परिवारीजन एवं रिक्रूट आरक्षियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी का रोड शो शुरू, झलक पाने को बेताब दिखे लोग, कड़े सुरक्षा इंतजाम

 मेरठ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मेरठ शहर में रोड शो आयोजित किया जा रहा ...