Breaking News

बच्चों को विद्यालय जाने के लिये प्रेरित नही कर पा रही योजनायें

सलोन। सलोन विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में प्रदेश सरकार की तमाम योजनाए भी बच्चों को विद्यालय जाने के लिये प्रेरित नही कर पा रही है।केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्दारा लागू की गई तमाम महत्वपूर्ण योजनाओ का भी संचालन क्षेत्र के सम्बंधित अधिकारी नही कर पा रहे है।जिसके कारण क्षेत्र की शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होती नजर आने लगी है।यंही कारण है कि अभिभावक अपने बच्चो को निजी विद्यालयो में भेजने के लिये मजबूर होना पड़ता है।

प्राथमिक विद्यालय कटेह में मौजूद एक मात्र इंचार्ज

मंगलवार को लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय कटेह में मौजूद एक मात्र इंचार्ज प्रधानाध्यापक बुद्धिमान सिह उपस्थित थे।जब कि तैनात शिक्षा मित्र अजीत प्रताप सिंह अवकाश पर थे।बच्चे विद्यालय परिसर में खेल रहे थे।विद्यालय में 58 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष मात्र कुल 26 छात्र मौजूद थे।बच्चो ने बताया कि अभी ड्रेस नही मिली है।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि कक्षा एक से तीन तक के कुल 27 बच्चो को किताबो का वितरण कर दिया गया है।जब कि कक्षा चार व पांच के शेष बच्चो को अभी तक किताबो का वितरण नही किया गया।क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कहुआ इंचार्ज प्रधानाध्यापक अर्चना यादव अवकाश पर थी।शिक्षा मित्र जीतलाल यादव व रेनू कुमारी मौजूद थे।विद्यालय में 107 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष मात्र 52 बच्चे विद्यालय में मौजूद थे।

कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को

कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को किताबो का वितरण कर दिया गया है।कक्षा चार व पांच के बच्चों को अभी तक किताबो का वितरण नही किया गया है।देखा जाय तो विद्यालय में मौजूद उपस्थित पंजिका रजिस्टर में अनुपस्थित शिक्षको का अवकाश आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ही दर्ज किया जाता है।सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्दारा आकस्मिक निरीक्षण न हुआ तो दूसरे दिन शिक्षक का अवकाश निरस्त और उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर मौजूद।

ये है सलोन विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की हकीकत।खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति ने बताया कि अधिकतर विद्यालयो में ड्रेस का वितरण किया जा चुका है।शेष विद्यालयो में बहुत जल्द ड्रेस का वितरण कर दिया जायेगा।विभाग द्दारा भेजी गयी किताबो में कक्षा चार व पांच की किताबें अभी नही प्राप्त हुई।आने के बाद शीघ्र वितरण किया जायेगा।उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षको के अवकाश की जानकारी बीआरसी केंद्र पर होनी चाहिये।अवकाश पर रहे शिक्षको से स्पस्टीकरण मांगा जायेगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस, बसपा और सपा के वरिष्ठ नेताओं ने लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समक्ष मंगलवार ...