Breaking News

खूब पढ़िए, खूब बढिए और देश को आगे बढ़ाइए: Ram Naik

कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2018 के अवसर पर “गाइड समाज कल्याण संस्थान” द्वारा श्री जय नारायण पी. जी. कालेज के सह-तत्वाधान में ‘बुजुर्गों का अनुभव, युवाओं की ताकत, आओ बनाये मिलकर बनायें नया भारत‘ विषय पर विचार संगोष्ठि का आयोजन हुआ।
वहीँ मातृशक्ति व तेजस्विनी सम्मान समारोह चन्द्रशेखर आजाद हाल, श्री जय नारायण पी. जी. कालेज, चारबाग, लखनऊ में आयोजित किया गया।  राज्यपाल Ram Naik मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

राज्यपाल Ram Naik की गरिमामयी उपस्थिति

गाइड समाज कल्याण संस्थान-samar saleel

  • इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महामहिम राजयपाल श्री राम नाईक जी, उपस्थित रहे।
  • इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय न्यायमूर्ति श्री कमलेश्वर नाथ जी, पूर्व उप -लोकायुक्त, कर्नाटक द्वारा की गयी।
  • यहां विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय न्यायमूर्ति श्री सुधीर चन्द्र वर्मा जी, पूर्व लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश एवं माननीय श्री राकेश कुमार मित्तल जी (आई.ए.एस.-से.नि.) रहे।
  • इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक “कबीर शांति मिशन” तथा माननीय “श्री वी. एन. मिश्रा जी”(आई.पी.एस.-से.नि.), प्रेसिडेंट – जे.एन.पी.जी. कालेज मेनेजमेन्ट कमेटी उपस्थित रहे।

 गाइड समाज कल्याण संस्थान द्वारा कार्यक्रम का संचालन

  • कार्यक्रम में संचालक व अन्य समेत संस्था के स्वयंसेवक, पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व तमाम लोग मौजूद रहे।
  • कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “मातृशक्ति सम्मान-2018” था।
  • इसके अंतर्गत समाज के पुनर्निर्माण में अधिकतम-श्रेष्ठतम योगदान करने वाली वृद्ध माओं को अलंकृत किया गया।

साथ ही वृद्धाश्रमों में सक्रीय रहने वाली यूथ ब्रिगेड की युवतियों व महिला कल्याण में कार्यरत स्त्रियों को तेजस्विनी सम्मान-2018 से नवाज़ा गया |

हर क्षेत्र में छात्राएं बाज़ी मार रही हैं :राम नाइक

  • इस कार्यक्रम में युवाओं व किशोरों से भरे सभागार में “श्री राम नाईक जी” ने कहा कि आज जिंदगी के “हर क्षेत्र में छात्राएं बाज़ी मार रही हैं चाहें शिक्षा के क्षेत्र की बात हो या कोई और।”
  • उन्होंने अपने जीवन में अपनी पत्नी व बेटियों का महत्त्व भी बताया और कहा की उनके राजनीतिक सफ़र उनकी पत्नी के प्रयासों व त्यागों के बिना संभव नहीं था |
  • उन्होंने संस्था की संस्थापक/प्रबंध निदेशक डॉ० इन्दु सुभाष के द्वारा किये गये कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की व ऐसे चिंतनशील विषय पर कार्यक्रम आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी |
न्यायमूर्ति सुधीर चन्द्र जी ने कहा

न्यायमूर्ति श्री सुधीर चन्द्र वर्मा जी ने भारतीय परिवारों में बुजुर्ग महिलाओ की गिरती हुई स्थिति पर चिंता व्यक्त की व युवाओं से आह्वाहन किया कि सम्मान व समय देकर हम बुजुर्गों के प्रति अपने कर्तव्य की पूर्ति करें व उनके अनुभवों का लाभ लें । आने वाली युवा पीढ़ी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान व आदर करें |

आर.के.मित्तल ने किया सम्बोधित
  • श्री आर.के.मित्तल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि “दुनिया में आध्यात्म और त्याग से है भारत की पहचान है। ”
  • उन्होंने सामाजिक न्याय पर जोर दिया |
  • उन्होंने बुजुर्गों के आशीर्वाद व श्राप दोनो की युवाओं की जन्दगी में महत्ता बताई ।
  • साथ ही उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ देश व समाज के प्रति सेवारत रहते हुए कर्तव्यपालन पर जोर दिया।श्री वी.एन.मिश्र जी (प्रेसिडेंट-श्री जे.एन.पी.जी. कॉलेज मैनेजमेंट कमिटी) ने श्री जे.एन.पी.जी. कॉलेज की होनहार युवतियों की उपलब्धियों एवं उनके सतत प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा करी |
न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ ने कहा

न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ ने कहा कि समाज मे समस्याएँ स्वाभाविक हैं।समस्यायों के निदान के लिये संघर्ष भी स्वाभाविक है ।
महिला सशक्तिकरण उसी का एक स्वरूप है जिसमे विधायन की भी महत्वपूर्ण भूमिका है | परन्तु विधि का दुरूपयोग परिवारों में अशांति को जन्म दे रहा है| समाज ऐसा हो जिसमे हर स्त्री हर रूप में सुरक्षित हो |

डॉ इंदु सुभाष ने कहा कि बुजुर्गों के स्नेहाशीष का दूर तक असर

संस्थान की प्रबंध निदेशिका डॉ इंदु सुभाष ने कहा कि बुजुर्गों के स्नेहाशीष का दूर तक असर होता है। उन्होंने बताया कि गोल्डेन एज हेल्पलाइन 1800-180-0060 पर बुजुर्गों से जुड़ी समस्याओं के लिए फोन कर मदद प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों के अनुभवों और युवाओं की ताकत से नया भारत बनेगा।
उन्होंने भारतीय परिवारों में बुजुर्ग महिलाओं की असुरक्षित होती स्थिति पर प्रकाश डाला और युवा छात्राओं को कानूनों के दुरुपयोग न करने एवं “कर्त्तव्य हमारे पहले होते हैं, अधिकार बाद में” की शपथ दिलाई | साथ ही उन्होंने वृद्धजन सम्मान अभियान कार्यक्रम “बुजुर्गों का अनुभव, युवाओं की ताकत ; आओ बनायें मिलकर नया भारत” के विषय में बताया की देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में संस्था द्वारा उक्त विषय पर विभिन्न विचार गोष्ठिओं का आयोजन किया जा रहा है एवं उन्हें चिंतनशील एवं जागरूक किया जा रहा है |

स्त्रियों का प्रयास हमारे लिए अतुलनीय: प्रो.एस.डी.शर्मा

धन्यवाद ज्ञापन में प्रो.एस.डी.शर्मा जी (प्राचार्य- श्री जे.एन.पी.जी. कॉलेज) ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मंचासीन विभूतियों एवं कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी व्यक्तियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सफल समाज और देश के निर्माण के लिए स्त्रियों का प्रयास हमारे लिए अतुलनीय है |

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली स्त्रियों को मातृशक्ति व तेजस्विनी सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया.

सम्मानित स्त्रियों के नाम इस प्रकार हैं –

1)मातृशक्ति सम्मान –

श्रीमती प्रेमा देवी –

गाइड समाज कल्याण संस्थान-samar saleel

प्रसिद्ध शेफ नंदिनी दिवाकर की माँ श्रीमती प्रेमा देवी  41 वर्ष से कपड़ों पर प्रेस करने का कार्य कर रही है, अपने पति श्री शत्रुघ्न दिवाकर के साथ मिलकर अपनी पांच पुत्रियों को समस्त घरेलू ख़र्च सीमित कर उच्च शिक्षा दी।

आज एक बेटी प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही है ।एक बैंक मैनेजर ,एक वकालत और एक शोध छात्रा है।

2)तेजस्विनी सम्मान –

1.डॉ. चितवन वर्मा (श्री जे.एन.पी.जी. कॉलेज)
2.नेहा रस्तोगी (वरिष्ठ कार्यकर्ता – गाइड यूथ ब्रिगेड)
3.काजल सिंह (सक्रिय कार्यकर्ता वरिष्ठजन डे-केअर सेंटर सुल्तानपुर)
4.मेघा बलेचा – (सर्वाधिक गोल्ड मेडलिस्ट, वाणिज्य संकाय, श्री जे.एन.पी.जी. कॉलेज)

इसके अतिरिक्त प्रगति श्रीवास्तव, प्रिया शर्मा, सुलेखा, शालिनी सचान, शाश्वत सुभाष, सचिन उपाध्याय, पीयूष एवं सुशांत को बेस्ट वालंटियर अवार्ड से सम्मानित किया गया |

About Samar Saleel

Check Also

चेन्नई सेंट्रल से भाजपा उम्मीदवार विनोज ने की पीएम की तारीफ, कहा- हमें उनकी कार्यशैली पर भरोसा है

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही भाजपा ने पांचवी सूची भी जारी कर दी। इसमें ...