Breaking News

सबसे बड़ा धर्म मानवता की सेवा करना: उपजिलाधिकारी

लहरपुर-सीतापुर। किसी गरीब और जरुरतमंद की मदद करना सबसे बड़ा मानवता और पुण्य का कार्य है । उक्त उद्गार उपजिलाधिकारी रतिभान वर्मा ने कस्बे का नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में समाजसेवी संस्था ’सद्भावना मंच’ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के संयुक्त प्रयास से गंभीर रोग से पीड़ित बालिका आरती निगम को रूपये 13000 की नगद सहायता प्रदान करते हुए कही ।जिलाधिकारी रतिभान वर्मा ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म मानवता की सेवा करना है । समाज सेवी संस्था ’सद्भावना मंच तथा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ’ बधाई के पात्र हैं कि समय समय पर वह जनकल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय योगदान करने के लिए आगे आते हैं । इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सैय्यद राशिद अली ने अतिथियों का स्वागत किया । ’सद्भावना मंच’ के अध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी तथा लहरपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार की ओर से बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं । लेकिन समाज सेवी संस्थाओं द्वारा कस्बे में ईद मिलन, होली मिलन, साहित्यिक कार्यक्रम एवं गरीब और बेसहारा लड़कियों की शादी तथा गंभीर बीमारियों में इलाज एवं मदद के लिए आगे आती रही है । जिससे आपसी भाईचारा मजबूत होता है और देश की एकता और अखंडता को मजबूती मिलती है ।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रतिभान वर्मा ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त बालिका कुमारी आरती निगम पुत्र जीवनलाल निगम निवासी मीरान टोला लहरपुर को 13000 की सहायता प्रदान की इस मौके पर सैय्यद खालिद अली, राम लखन जायसवाल, नीलू शुक्ला, डॉक्टर सैयद तलत जहाँ, जेड० आर० रहमानी एडवोकेट, हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, अविनाश दीक्षित, सलाहुद्दीन गौरी, वसीम अंसारी आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट: मोहम्मद हाशिम अंसारी

 

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...