Breaking News

गोरखपुर महोत्सव में शंकर महादेवन ने दी प्रस्तुति

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यायल 11 से 13 जनवरी को होने वाले गोरखपुर महोत्सव शुरू हो चुका है। गुरुवार रात बॉलीवुड नाइट में देश के मशहूर गायक शंकर महादेवन के गीतों पर लोग श्रोता झूम उठे। शंकर के एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने भीषण ठंड में भी महोत्सव में गर्मी का माहौल बना दिया।

जमकर झूमे लोग…

महोत्सव के मुख्य मंच पर शंकर महादेवन ने गणेश वंदना गाकर अपने सुरों का जलवा बिखेरना प्रारंभ किया। शंकर के इस प्रस्तुति के बाद महोत्सव प्रांगण में गणपति बप्पा मोरिया की गूंज दूर-दूर तक सुनाई देने लगी। इसके बाद उन्होंने ‘दिल चाहता है’ फिल्म का लोकप्रिय गाना ‘हम लोगों की ठोकर में है ये जवाना’ गाकर खूब तालियां बटोरीं। युवा इस गीत पर झूमते नजर आए। इसके बाद उन्होंने ‘कल हो न हो’ फिल्म का मशहूर गाना ‘प्रीति वुमेन गाकर’ महोत्सव में तड़का लगाया। उनके गीत पर महिलाएं अति उत्साहित दिखी और झूमने लगी। इस गीत के बाद उन्होंने ‘जिंदगी न मिलेगी दुबारा’ फिल्म का टाइटल सांग प्रस्तुत कर युवाओं के दिलों की धड़कने बढ़ा दी।

एक के बाद एक प्रस्तुतियों के क्रम में उन्होंने ‘माई नेम इज खान’ फिल्म का ‘सजदा’ गीत गाकर श्रोताओं के दिलों में जगह बनाई। अभी श्रोताओं पर महादेवन का खुमार चढ़ा ही था कि ‘सुनो गौर से दुनिया वालों, चाहे जितना जोर लगा लो, सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी’ गीत सुनाकर पुरे श्रोतगण को देशभक्ती के जज्बे से लबरेज कर दिया। शंकर के जोशीले गीतों का सिलसिला देर रात के बाद तक जारी रहा और युवा उनके गीतों पर झूमते रहे। इससे पूर्व शंकर के मुख्य मंच पर पहुंचते ही मंडलायुक्त अनिल कुमार, जिलाधिकारी राजीव रौतेला, आईजी मोहित अग्रवाल ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...