Breaking News

सामाजिक सुरक्षा पेंशन सम्मेलन सहप्रशिक्षण Workshop संपन्न

बीनागंज। मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार की समस्त पेंशनयोजनाओं को शासन द्वारा 1 अप्रैल 2019 से 300 रुपये से बढ़ाकर  600 किया गया है ।

जिसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद पंचायत चाचौड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच, पेंशन हितग्राहीयो ,सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक ,एडीईओ ,पीसीओ एवं आम नागरिकों के प्रशिक्षण सह कार्यशाला Workshop का आयोजन कम्युनिटी हॉल चाचौड़ा में किया गया।

Workshop में देवेंद्र किरार

कार्यशाला Workshop में देवेंद्र किरार समग्र अधिकारी द्वारा नवीन पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गई,कदम सिंह मीना पीसीओ द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

राजीव लगाटे मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यशाला में पेंशन योजना के साथ ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं प्रधानमंत्री आवास ,स्वच्छ भारत मिशन आदि की जानकारी विस्तार से दी गई।

कार्यशाला में उपस्थित अध्यक्ष जनपद पंचायत चॉचौडा  आधार बाई बिजोरी द्वारा अपना संबोधन दिया गया जिसमें उ्न्होने पंचायत पदाधिकारीयो से शासन की योजनाओ का लाभ सभी पात्र हितग्राहीयो दिये जाने हेतु विचार व्यक्त किए विधायक प्रतिनिधि चॉचौडा द्वारा भी पंचायत पदाधिकारीयो से शासन द्वारा पेंशन की बड़ी हुई राशि का लाभ सभी पात्र हितग्राहीयो को दिलाये जाने हेतु संबोधन दिया गया ।

कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी जेपी गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री आवास, पेंशन योजना ,स्वच्छ भारत मिशन आदि के बारे में जानकारी देते हुए सचिव ग्राम रोजगार सहायक एवं सेक्टर अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए ।

साथ ही कल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शासन द्वारा महिलाओ की बिशेष भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु सबला महिला सभा विशेष ग्राम सभा के आयोजन हेतु सभी सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित कर ग्राम सभा का ऐजेंडा अनुसार योजनाओं की जानकारी व हितग्राहीयो के नाम का बाचन करने हेतु भी बताया गया ।

 

About Samar Saleel

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...