Breaking News

SSC पेपर लीक की होगी CBI जांच

नई दिल्ली। SSC पेपर लीक मामले में छ़ात्रों ने एसएससी बिल्डिंग के बाहर परीक्षा को रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग की। जिससे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एसएससी में कथित धांधली के खिलाफ धरने पर बैठे छात्रों से धरना खत्म कर घर जाने की अपील की है।

  • उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के आदेश दिये जा चुके हैं।
  • छात्र घर जाएं और सीबीआई के नतीजों का इंतजार करें।
  • SSC पेपर लीक मामले में परीक्षार्थियों के धरना प्रदर्शन का आज सातवां दिन है।
  • परीक्षार्थी 2017 में हुईं SSC की सभी परीक्षाओं को रद्द किये जाने की मांग कर रहे हैं।

SSC पेपर मामले में लिखित आश्वासन के लिए डटे छात्र

रविवार को अन्ना हजारे सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल एसएससी छात्रों से मुलाकात की। लेकिन छात्र अब भी एसएससी बिल्डिंग के बाहर डटे हुए हैं।

  • छात्रों का कहना है कि जब तक उन्हें लिखित रूप में कुछ नहीं दिया जाता है तब तक वो धरने से नहीं हटेंगे।

परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर हुआ लीक

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फरवरी में आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएट लेविल एग्जाम टियर टू में 1,89843 प्रतियोगी शामिल हुए। देश में अलग-अलग केंद्रों पर 17 से 22 फरवरी के बीच ऑनलाइन भर्ती परीक्षा हुई थी।

  • आरोप है कि ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद जब छात्र बाहर आए तो पता चला कि इसका पर्चा तो सोशल मीडिया पर पहले से मौजूद है।
  • सोशल मीडिया पर परीक्षा के लीक हुए पेपर के स्क्रीन शॉट घूम रहे हैं।
  • प्रदर्शन कर रहे छात्र इन स्क्रीन शॉट के पर्चे लहराकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...