Breaking News

SSP ने अवैध पार्किंग चलाने वालो के खिलाफ करवाया मुकदमा

लखनऊ। नगर निगम और पुलिस की मिलीभगत से चल रही अवैध पार्किगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP कलानिधि नैथानी ने अवैध पार्किंग/ अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध पार्किंग चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है। एसएसपी ने शहर को जाम मुक्त व अतिक्रमण मुक्त करने के क्रम में शनिवार को हज़रतगंज इलाके में अपने आवास के निकट स्थित सहारागंज के पास शाहनजफ रोड़ पर अवैध पार्किंग कर अतिक्रमण करके अवैध वसूली करने वालो के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 16/2019 धारा 420 पचब का अभियोग बनाम श्याम जी पांडेय, मनीष तिवारी व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई करवाई।

SSP के निर्देश पर

SSP के निर्देश के अनुसार बेहतर यातायात के लिए रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें 55 लोगों के चालान करते हुए 3000 रुपये जुर्माना वसूला गया। एसएसपी शनिवार को खुद यातायात व्यवस्था का जायजा लेने हजरतगंज पहुंचे।

एसएसपी ने हजरतगंज चौराहे से हिंदी संस्थान तक पैदल भ्रमण किया। यातायात व्यवस्था में सुधार का जायजा लेते हुए रास्ते में लगने वाले ठेला-रेड़ा को चेक करते हुए मेट्रो निर्माण कार्य में अनाधिकृत रूप से रास्ते पर खड़ी मेट्रो की गाड़ियो (वाहन) को भी हटवाया। रास्ते में इधर-उधर पार्क की गई वाहनों को मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी करने तथा फुटपाथ पर रैम्प बनाने के लिए संबंधित को आदेश निर्देश दिए । एसएसपी ने पूर्व में बनाए गए फ्री लेफ्ट टर्न व्यवस्था को भी चेक किया तथा जनता द्वारा इसका उपयोग करने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद भी दिया।

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...