Breaking News

स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करायेगी आप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में संगठन की स्थिति जानने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को राजधानी के गाँधी भवन में प्रदेश के सभी पदाधिकारियो के साथ बैठक कर संगठन की समीक्षा की द्य 45 दिन पूर्व संजय सिंह द्वारा प्रदेश के सभी जिला संयोजकों को मोहल्ला स्तर तक संगठन विस्तार करने के निर्देश दिए गए थे।समय सीमा समाप्ति के बाद रविवार को लिखित में सभी जिला संयोजकोसे रिपोर्ट ली गई।
आन्दोलन चलाने की घोषणा:
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के किसानों को समस्याओं से निजात दिलाने एवं उनके लिए सरकार से हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए किसान न्याय आन्दोलन चलाने की घोषणा की है ।इसमें किसानों की कर्जमाफी और स्वामी नाथन आयोग

द्वारा किसानों की फसल लागत में 50 फीसद मुनाफा जोड़कर दाम तय किये जाने और

आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग शामिल है उन्होंने प्रदेश भर में किसान आन्दोलन चलाने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दो कमेटिया बनाई है। ये कमेटी किसान आन्दोलन को गति देंगी। 19 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में एवं 27 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान सम्मलेन किया जाएगा।संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की बदहाल शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा और बढ़ते हुए अपराध जैसे मुद्दों बैठक में उत्तर प्रदेश सहप्रभारी शकील मलिक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ रहमानी, सह प्रभारी डॉ हासमी जी,प्रदेश सचिव सुधीर भारद्वाज, अवध प्रांत संयोजक अविनाश त्रिपाठी, पूर्वांचल प्रान्त संयोजक संजीव सिंह, रूहेलखंड प्रांत संयोजक अरविन्द अग्रवाल, पश्चिम प्रान्त संयोजक सोमेन्द्र ढाका , बुंदेलखंड प्रांत के संयोजक मुरारी लाल जैन, प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, महिला प्रकोष्ठ से नीलम सिंह, छवि यादव, ब्रज कुमारी, प्रान्त सचिव राजेश सिंह, सतेन्द्र तिवारी सहित जिले के सभी संयोजक एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

 

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...