Breaking News

स्वर्णकार समाज : बढ़ते अपराध को लेकर आईजी को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्वर्ण व्यवसाइयों के साथ हत्या, लूट आदि की बढ़ती घटनाओं के विरोध में पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा।

स्वर्णकार समाज : पूर्व बसपा नेता संजय वर्मा पर

अजय कुमार स्वर्णकार द्वारा पूर्व बसपा नेता संजय वर्मा पर कातिलाना हमले के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं संजय के परिवार की सुरक्षा की मांग की गयी है। विदित हो कि अपने भाई अजय वर्मा की हत्या की पैरवी पर कचहरी से लौट रहे झांसी में प्रमुख समाजसेवी, व्यवसाई अधिवक्ता संजय वर्मा पर दिनदहाड़े गोलियों की बौछार कर कातिलाना हमला कर गोली मारी गयी थी।

ज्ञात हो कि अजय वर्मा की हत्या झांसी के दुर्दांत इनामी अपराधी सरदार सिंह गुर्जर ने कर दी थी और अब वह जेल में है, लेकिन उसका आतंक आज भी झांसी की सड़कों पर दिखाई देता है।

8 आदमियों के विरुद्ध FIR दर्ज

इस कातिलाना हमले के विरुद्ध अधिवक्ता संजय वर्मा के पुत्र इंजीनियर संचित वर्मा ने 8 आदमियों के विरुद्ध नामजद एवं पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई है लेकिन पुलिस आज भी 3 दिन बीतने के बाद भी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है और ना ही संजय वर्मा के परिवार को किसी प्रकार की कोई सुरक्षा दी गई है, जबकि इस हमले में उनके गनर की हत्या हो गई।

झांसी मंडल के कोऑर्डिनेटर

संजय वर्मा बहुजन समाज पार्टी में स्वर्णकार भाईचारा कमेटी के झांसी मंडल के कोऑर्डिनेटर भी रह चुके हैं और झांसी की तमाम सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते रहते हैं एवं वाराणसी में गोकुल सेठ के साथ लूट और पुलिस की उदासीनता के सन्दर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने झांसी की घटना में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी व परिवार की सुरक्षा की मांग एवं वाराणसी की घटना का खुलासा वह माल बरामदगी की मांग प्रमुख रूप से की गई।

प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा (बन्नू भैया), नगर अध्यक्ष मोहन वर्मा, नगर उपाध्यक्ष विपिन वर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सोनी व नगर सचिव अमित वर्मा व नारायण वर्मा, रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

आईआईटी मंडी ने निकाला तोड़, अब नहीं होगे ओटीपी स्कैम, जानें क्या है adapID?

भारत में आए दिन लोग ओटीपी स्कैम के शिकार हो रहे हैं। हर दिन लोगों ...