Breaking News

नाले में घुसी Bus, कोई नहीं हुआ हता हत

चाचौड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले बीनागंज के निचला बाजार में ग्वालियर से इंदौर जाने वाली Bus, अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मौजूद नाले में समा गई।

ग्वालियर से इंदौर जाने वाली Bus, नाले में समा गई

चाचौड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले बीनागंज के निचला बाजार में दोपहर करीब 2:00 से 3:00 बजे ग्वालियर से इंदौर जाने वाली बस, ( क्रमांक यूपी 75 एम 8033 ) अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मौजूद नाले में समा गई। इससे गाड़ी का आगे से क्षतिग्रस्त हो गई परन्तु गाड़ी में बैठे यात्री बाल बाल बच गए। खबर के अनुसार गाड़ी तेज रफ़्तार से गुना की ओर से आ रही थी पर सड़क के बीचो बीच गाय के मौजूद होने से चालक हड़बड़ा गया और बस से नियंत्रण खो बैठा।

100 से 150 गाय, हैं खतरे की घंटी

बस चालक की माने तो उसके नियत्रण खोने और नाले में बस को कुदाने के पीछे, गाय को बचाने की मंशा थी। इस हादसे से गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। चालक का यह भी कहना है कि बीनागंज के रोड पर रात में लगभग 100 से 150 गाय बैठी रहती है जिसके कारण उनके ऊपर कोई बड़ा हादसा हमेशा होने का खतरा मंडराता रहता है।

विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” देगा

नई दिल्ली। भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा ...