Breaking News

मजहब के नाम पर खिलवाड़ नहीं: रामदेव

लखनऊ। योग गुरु बाबा रामदेव ने सीएम योगी से उनके लखनऊ आवास पर मुलाकात की है। इस मुलाकात में बाबा रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण मौजूद थे। दोनों के बीच ये मुलाकात 30 मिनट चली। इस मुलाकात के बाद बाबा रामदेव ने कहा, “मजहब के नाम पर किसी के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। महिलाओं के सम्मान से समाज आगे बढ़ेगा। ट्रिपल तलाक को लेकर केन्द्र सरकार जो कानून बना रही है, वो एक सराहनीय पहल है। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा। वो हर क्षेत्र में बिना डर के काम कर सकेंगी।”
यूपी में निवेश
बाबा रामदेव ने कहा, “नोएडा में हमारी फूड प्रॉसेसिंग यूनिट को लेकर कुछ मुद्दों पर बातचीत अभी बाकी है। जल्द हम इसे पूरा कर लेंगे। हमने इसे शुरु करने के लिए 2018 तक का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, “सीएम योगी से मुलाकात में गो-अनुसंधान, गो संवधर्न और अन्य कई प्रकार के इनवेस्टमेंट यूपी में करने को लेकर चर्चा हुई। जल्द ही बुंदेलखंड़ में भी मिल्क प्रॉडक्ट और दूसरी कई यूनिट लगाने को लेकर बातचीत हुई है।”

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...