Breaking News

Sudha Singh : 13 को आगमन, होगा भव्य स्वागत

रायबरेली। एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पहली बार एथलीट Sudha Singh सुधा सिंह अपने गृह जनपद 13 सितंबर को आएंगी। प्रथम आगमन पर सुधा सिंह के समर्थक और शुभचिंतक उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। उनके स्वागत में शहर भर में स्वागत जुलूस निकला जाएगा और रायबरेली क्लब में स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा। सूत्रों की मानें तो शहर को तोरणद्वार से भी सजाने की भी तैयारी की गई है।

Sudha Singh : स्वागत जुलूस पूरे शहर में

जकार्ता इंडोनेशिया में दो सितंबर को संपन्न हुए एशियन गेम्स में शहर के शिवाजी नगर में रहने वाली एथलीट सुधा सिंह ने 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। ज्ञातव्य है की उनकी इस उपलब्धि पर पूरे जिले में जश्न मनाया गया था।

मेडल जीतने के बाद पहली बार सुधा सिंह 13 सितंबर को अपने गृह जनपद पधार रही हैं। प्रथम आगमन पर शहर की दर्जनों सामाजिक संस्था और संगठनों ने भव्य स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।

सरगुजा पैलेस में संपन्न हुई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में तय हुआ कि शहर के इंट्री पॉइंट त्रिपुला चौराहे पर सुधा सिंह को गाड़ियों के काफिले के साथ रिसीव किया जाएगा। सुधा सिंह की विजय यात्रा और स्वागत जुलूस पूरे शहर में निकलते हुए रायबरेली क्लब पहुंचेगा। यहां सुधा सिंह के स्वागत में समारोह आयोजित किया जायेगा।

सुधा की उपलब्धि रायबरेली को समर्पित : प्रवेश सिंह

स्वागत समारोह की जिम्मेदारी संभालने वाली यूथ एक्टिविटी फोरम के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने बताया कि सुधा सिंह के स्वागत में जाति,वर्ग, धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर पूरे शहर के लोग पांच किलोमीटर लंबे रास्ते में सुधा का जगह-जगह स्वागत करेंगे।
सचिव स्वतंत्र पांडे ने बताया कि पूरे रास्ते में तोरणद्वार भी सजाए जाएंगे। सुधा सिंह के भाई प्रवेश सिंह ने कहा कि जिले भर के शुभचिंतकों की प्रार्थना और दुआओं की वजह से सुधा सिंह ने यह उपलब्धि हासिल की है, उनकी यह उपलब्धि रायबरेली को ही समर्पित है।

बैठक में डॉ नरेश चंद्र श्रीवास्तव, कृष्णानंद मिस्र, लक्ष्मी कांत शुक्ला, बसंत सिंह बग्गा, महेश प्रताप सिंह, संतोष शुक्ला, चंद्र प्रकाश गुप्ता, अमिता खूबेले, मुक्ता भार्गव, डॉक्टर रुचि वर्मा, सीमा श्रीवास्तव, निरुपमा बाजपेई, नूरजहां, सभासद पूनम तिवारी , सुश्री खुशी रावत, धर्मेंद्र द्विवेदी, विनोद शुक्ला,  प्रमोद अवस्थी, जे बी सिंह, राकेश कक्कड़, मोहम्मद अनवार खान, रत्नेश गुप्ता, विकास त्रिपाठी, शशिकांत शुक्ला, मुकेश रस्तोगी, मुन्ना लाल साहू, अलंकार शर्मा, डॉ अभिषेक सिंह, शत्रुघ्न सिंह, सत्यम तिवारी, पप्पू सिंह, हिमांशु तिवारी, अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

इन रास्तों से गुजरेगा स्वागत जुलूस

लखनऊ के रास्ते एथलीट सुधा सिंह त्रिपुला चौराहा पूर्वान्ह 10:30 बजे पहुंचेगी। यूथ एक्टिविटी फोरम के सदस्य ढोल नगाड़े के साथ चौराहे पर सुधा सिंह का स्वागत करेंगे। एक खुली जीप में सुधा सिंह का स्वागत जुलूस चौराहे से प्रारंभ होगा।

फोरम के संगठन सचिव करुणा शंकर मिश्रा ने बताया कि स्वागत जुलूस न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, गोपाल सरस्वती इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज, फिरोज गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक, रतापुर, गल्ला मंडी, जहानाबाद चौकी, कहारों का अड्डा, लाल चंद्र स्वर्णकार तिराहा, कैपरगंज, घंटाघर, रामकृपाल तिराहा, सुपर मार्केट, यूनियन बैंक चौराहा, हाथी पार्क, एसजेएस पब्लिक स्कूल, कचहरी रोड, डिग्री कॉलेज चौराहा, फायर ब्रिगेड, ओवर ब्रिज, सिविल लाइन चौराहा होता हुआ रायबरेली क्लब पहुंचेगा।

यह संगठन करेंगे स्वागत

सुधा सिंह के आगमन पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, रायबरेली सद्भावना कमेटी, प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन होम्योपैथिक आर्गेनाईजेशन, जिला ओलंपिक संघ, जिला संस्था स्काउट एंड गाइड, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति, इंदिराभा फाउंडेशन, एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कायस्थ महासभा, जिला कबड्डी एसोसिएशन, डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन, कोआपरेटिव बैंक एंप्लाइज यूनियन,  रेयान इंटरनेशनल स्कूल, राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी, मां भगवती पूजा समिति, स्वर्णकार विचार मंच, नेटबाल एसोसिएशन, अभयदाता लीगल एसोसिएट्स, ओम शिव शक्ति सेवा मंडल, उजाला समाज सेवा समिति, केमिस्ट एसोसिएशन, स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन,रोटरी सेवासदन, रोटरी क्लब एवं श्री समाचार डिजिटल सेवा आदि संगठन उनका स्वागत करेंगे।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

 

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...