Breaking News

प्रधानमंत्री के साथ योगाभ्यास का प्रशिक्षण कार्यशाला सी.एम.एस. में सम्पन्न

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आडिटोरियम में आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यशाला में बड़ी संख्या में उपस्थित योग प्रशिक्षकों ने पूर्वाभ्यास किया एवं आगामी 21 जून को तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री के साथ योगाभ्यास कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफल बनाने का संकल्प लिया। लखनऊ जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस योग कार्यशाला में लगभग 700 योग प्रशिक्षकों ने भाग लिया जो 21 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ लाखों की संख्या में उपस्थित जनमानस एवं छात्रों को योग करवायेंगे। इस अवसर पर अनुराग श्रीवास्तव, आई.ए.एस., संयुक्त सचिव, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, सुधीर दीक्षित, आई.ए.एस., सचिव, आयुष, उ.प्र. शासन, यतीन्द्र मोहन, आई.ए.एस., विशेष सचिव, आयुष, उ.प्र. शासन, डा. ईश्वर वासवा रेड्डी, निदेशक, मोरार जी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, डा. अमरजीत यादव, निदेशक, आयुष विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, सुधा वर्मा, अपर आयुक्त, लखनऊ मंडल, सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। विदित हो कि 21 जून 2017 को तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल पर आयोजित विशेष योग शिविर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं प्रतिभाग करेंगे एवं लाखों की संख्या में लखनऊवासियों के साथ योग कर भारत की इस प्राचीन विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुँचायेंगे। इस कार्यक्रम में सिटी मोन्टेसरी स्कूल के लगभग 5000 छात्र प्रधानमंत्री के साथ योगाभ्यास करेंगे।

 

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...