Breaking News

ट्रांसफार्मर से लगी जंगल में आग

लखनऊ- निगोहां केइलिहा खेड़ा गांव में ट्रांसफॉर्मर से निकली आग की चिंगारी से जंगल में आग पकड़ लग गयी ।
ग्रामीणों ने आग की लपटें देख विध्युत विभाग व फायर सर्विस को सूचनादी और आग बुझाने लगे सूचना के बाद फायर सर्विस रास्ता न होने के चलते मौके तक नहीं पहुँच सकी। वही ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 2:30 पर इमलिहा खेड़ा गांव बाहर जंगल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में लगे इंसुलेटर फट जाने से ट्रांसफॉर्मर में आग लगी और फिर जंगल में जा पहुंची। जहां आग की बड़ी बड़ी लपटें देख ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम फायर सर्विस व विद्युत विभाग को सूचना दी, लेकिन रास्ता सकरा होने के चलते फायर सर्विस मौके तक
नहीं पहुंच सकी। वहीं पहुंचे विद्युत कर्मी श्यामलाल ने बताया कि किसी अराजक तत्वों द्वारा ट्रांसफॉर्मर में ईंट पत्तर मारा गया, तभी ऐसा हुआ है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। एक दो दिन में आपूर्ति ठीक हो सकेगी।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...