Breaking News

Tiger के हमले में दो की मौत

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के जंगल में गेरूआ नदी के किनारे घने जंगल में लकड़ी बीनने गयी दादी-पोती की Tiger बाघ के हमले में मौत हो गयी। सेंचुरी के प्रभागीय वन अधिकारी जी पी सिंह ने बुधवार को बताया कि सुजौली थानांतर्गत बिशनापुर गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर गेरूआ नदी का तट है। गांव निवासी सोहनी (55) अपनी पोती नीतू (12) के साथ मंगलवार शाम ईंधन की लकड़ी बीनने गेरूआ नदी पार कर घने जंगल के भीतर चली गई थीं ।

Tiger ने दादी और पोती को

बाघ Tiger संभवतः नदी में पानी पीने आया था। दादी-पोती को सामने देखते ही उसने हमला कर दिया । दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर बाघ के पैरों के निशान मिले हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच हेतु टीम गठित की गई है।

 

About Samar Saleel

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...