Breaking News

नकल विहीन होगी यूपी बोर्ड परीक्षा : JB Singh

गोंडा। कमाई करनी हो तो अपने जहन से निकाल दें। स्चूलों में नकल कैसे रोकी जाती है ये मुझे बहुत अच्छे से पता है।ये बात डीएम JB Singh ने फरवरी से प्रारम्भ हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबन्धकों के साथ जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कही।

कई स्कूल राडार पर

  • डीएम जेबी सिंह ने कहा इस बार बोर्ड परीक्षा और अधिक सुचिता के साथ होगी।
  • कुछ स्कूल राडार पर हैं वे अभी से सुन लें। अगर उनके मन में कही कुछ इधर -उधर करने का हो तो उसे निकाल दें।
  • दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

विद्यालय प्रबन्धन को दी चेतावनी

बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए विद्यालय प्रबन्धन की बैठक में डीएम ने सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी।

  • उन्होंने कहा यदि कोई विद्यालय तंत्र नकल कराने की मंशापाल रखा हो तो वह अभी निकाल दें।
  • नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का शतप्रतिशत साथ दें।
  • बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।
  • प्रदेश सरकार भी नकल विहीन परीक्षा के लिए संकल्पित है,इसलिए किसी का रसूख काम नहीं आएगा।

सीसीटीवी कैमरे लगाने का दें शपथपत्र

सभी विद्यालय प्रबन्धकों को निर्देश दिए है कि वे दो दिन के भीतर शपथपत्र दे दें कि उनके विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे सभी आवश्यक प्रबन्धों के साथ लग गए हैं।

  • उन्होने कहा प्रधानाचार्य या प्रबन्धक नोट कर लें कि इस बार जरा भी इधर-उधर किया तो कार्यवाही होगी।

अधिकारी स्तर के स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती

  • CDO दिव्या मित्तल ने कहा कि इस बार सभी 167 परीक्षा केन्द्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा।
  • सेटिंग की गुंजाइश जीरो परसेन्ट रहेगी क्योकि इस बार बोर्ड परीक्षा की कमान वे स्वयं अपने हाथों में रखेंगी।
  • नकल पकड़े जाने पर केन्द्र व्यवस्थापकों की पूरी जिम्मेदारी मानी जाएगी और निश्चित ही एफआईआर दर्ज होगी।
  • सभी परीक्षा केन्द्रों पर परिषद की गाइड लाइन के अनुसार मानक व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित कर लें।
  • परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी,पेयजल,लाइट,शौचालय तथा विशेष रूप से साफ-सफाई हर हाल में दुरूस्त करा लें।
  • फर्जी कक्ष निरीक्षक पाए जाने पर समबन्धित विद्यालय को काली सूची में डाला जाएगा।
  • कक्ष निरीक्षकों की सूचना के लिए दो रजिस्टर बनाया जाएगा।
  • जिसमें एक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कक्ष निरीक्षक के सम्पूर्ण ब्यौरे के साथ जमा होगा।
  • परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द में विद्यालय के प्रबन्धक को भी घुसने की अनुमति नहीं होगी।

पर्याप्त पुलिस बल

  • पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने कहा कि इस बार सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाएगें।
  • संदिग्ध अथवा संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर खुफिया विभाग के कर्मी सादी वर्द में लगाए जाएगें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता, एसडीएम सदर अर्चना वर्मा,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी वर्मा, सी0वी0 सिंह, सहित सभी 167 परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धकगण उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...