Breaking News

Health शिविर लगाकर किया मतदान के लिए जागरूक

बीनागंज। सामुदायिक Health स्वास्थ्य केंद्र कुंभराज में विधानसभा क्षेत्र चांचौड़ा के अंतर्गत स्वीप प्लान कैलेंडर के अनुसार महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ ए डी विनचुरकर एवं डॉ हिमांशु मित्तल ने किया इस दौरान गर्भवती माता, धात्री माता एवं अन्य बीमारी से ग्रसित 69 महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की ।

महिलाओं को Health शिक्षा प्रदान की

बीसीएम हेमन्त गौड़ ने उपस्थित महिलाओं को Health स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की स्वास्थ्य विभाग की ओर से उमा शंकर सोनी ,जितेंद्र जाटव ,संगीता कावरे, रेणुका सिंह, नंदकिशोर ,नरेश सक्सेना बाबूलाल जाटव, एमएल दोहरे ,दीपक सुलिया, जगदीश ,प्रकाश भील ने भी सहयोग किया । शिविर प्रभारी प्रोफेसर आरसी घावरी शासकीय महाविधालय चॉचौडा द्वारा वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन किया गयाए जिसमें कालूराम सैन ,महेंद्र सिंह मेहर द्वारा मशीन का प्रदर्शन किया गया । ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नंदराम अहिरवार ने उपस्थित सभी महिला एवं पुरुषों को मतदान करने की शपथ दिलाई शिविर के उपरांत कुंभराज के मुख्य मार्ग से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्भराज, शासकीय महाविधालय कुम्भराज की छात्राओ,एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा रैली निकालकर नारों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया ।

शिविर के दौरान महिला बाल विकास पर्यवेक्षक रुक्मणी शर्मा ,कार्यकर्ता कामनी राजपूत ,कीर्ति शर्मा ,शिमला कुशवाहा, मीना सावित्री, परिहार,बैवी राजपूत, कुसुम माहौर सहित सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से प्राचार्य दिनेश श्रीवास्तव, , विधालय एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र सिंह , धमेन्द्र सिंह भदौरिया , महाविधालय के क्रीडा अधिकारी एजाज गौरी , हरिओम ओझा, डॉ . मुक्ता यादव, डॉ. दीप्ती श्रीवास्तव, नगर परिषद कुंभराज ,महिला बाल विकास विभाग ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,स्वास्थ्य विभाग सभी ने सहयोग किया ।एनएसएस की ओर से गोविंद राज सुमन, जितेंद्र वंशकार,जीतू राजपूत, कुलदीप चंदेल ,दीपक सुमन ,पंकज राणा, लखन सुमन आदि उपस्थित रहे!

निर्वाचन द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न

बीनागंज। विधान सभा निर्वाचन 2018 को संपन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गुना के द्वारा निर्धारित पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी एक के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर को शासकीय महाविधालय चॉचौडा में सुबह एवं दोपहर दो पाली मे संपन्न हुआ ,प्रशिक्षण के दौरान कुल 489 मे मतदान अधिकारीयो में से 20 कर्मचारीयो को छोड़कर समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे प्रशिक्षण के दौरान बडी संख्या मे अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रखे गए वोटमेन की शेल्पी ली गई ।

विष्णु शाक्यवार

 

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...