Breaking News

ग्रामीणों ने शराब की दुकान पर जड़ा ताला

देवरिया. जिले के तरकुलवा क्षेत्र के कंचनपुर स्थित देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणो का गुस्सा रविवार को फुट पड़ा। सुबह से इकट्ठा हुए ग्रामीणो ने शराब की दुकान में ताला लगा दिया और इसके बाद देवरिया-कसया मार्ग जाम कर दिया। इससे दोनो तरफ वाहनो की लम्बी कतारे लग गई। पुलिस के उचित कार्रवाई के आश्वासन पर जाम को समाप्त कराया।

कंचनपुर सिरवनिया मार्ग पर देशी शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणो में आक्रोश के साथ आरोप था कि शराब पीने वाले लोग आने जाने वाली महिलाओ और छात्राओ पर छींटाकसी करते है।

इसके विरोध में रविवार को सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणो ने देशी शराब की दुकान पर पहुंचकर उसमें ताला लगा दिया। इसके बाद देवरिया-कसया मार्ग कंचनपुर चौराहे पर रोड जाम कर प्रदर्शन करने लग गए। जैम प्रदर्शन के चलते मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जाम प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगो को समझ बुझाकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर दोबारा आन्दोलन की चेतावनी दी है।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...