Breaking News

Viral : निकाह के कार्ड में छपवाई श्रीराम की तस्वीर

सुल्तानपुर। इन दिनों एक शादी का कार्ड काफी तेजी से Viral हो रहा है। दरअसल ये एक निकाह का कार्ड है जिसमें श्रीराम व सीता की तस्वीर छपवायी गयी है।

Viral : निकाह के कार्ड में हिन्दू देवता का चित्र, लोगों ने की सराहना

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक निकाह का कार्ड सांप्रदायिक सद्भावना और दूसरे धर्म के प्रति सम्मान करने की प्रेरणा देने का प्रतीक के तौर पर काफी Viral हो रहा। दरअसल, इस कार्ड में मुस्लिम परिवार ने भगवान राम और सीता की तस्वीर छपवाई है।

जानें क्या है इस कार्ड की सच्चाई

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के बागसराय में रहने वाले मोहम्मद सलीम की बेटी जहानाबानो का निकाह जयसिंहपुर के रहने वाले अता मोहम्मद के बेटे यूसुफ मोहम्मद के साथ 29 अप्रैल को था, जिसके लिए कुल 700 कार्ड छपवाए थे।

  • इनमें से 400 कार्ड मुस्लिम परिवारों और 350 कार्ड हिंदू परिवारों को आमंत्रित करने के लिए छपवाए गए थे।
  • मोहम्मद सलील ने हिंदू परिवारों को आमंत्रित करने के लिए जो 350 कार्ड छपवाए, उनमें भगवान राम और सीता की तस्वीर छपवाई।
  • इन कार्ड में हिंदू रीति-रिवाज से होने वाली शादी का दृश्य (शादी का मंडप, हवन की अग्नि, कलश, पूजा की थाली, केले के पत्ते और नारियल, फल और फूलों की सजावट आदि) छपवाया।
  • सलीम के इस तरह के कार्ड को देख सभी आश्चर्य में पड़ गए।
  • हिन्दू सहित मुस्लिम दोस्तों ने भी सलीम के इस पहल की सराहना की।
  • इस प्रकरण में सबसे अच्छी बात ये रही की मुस्लिम समुदाय के किसी भी व्यक्ति ने सलीम के इस पहल का विरोध नहीं किया।

सलीम भाई ने भगवान राम और सीता माता की तस्वीर छपवाकर यह साबित कर दिया है कि मुस्लिम भी हिंदू धर्म का सम्मान करते हैं : श्याम तिवारी (सलीम के पड़ोसी)

हमें एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए : सलीम

सलीम ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया जिससे दोनों समुदायों के बीच पनप रही दूरी कम की जा सके। उन्होंने कहा की अगर हम दूसरे के धर्म को सम्मान देंगे तो वो भी हमारे धर्म को सम्मान देंगे।

About Samar Saleel

Check Also

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- 27 से 29 अप्रैल के बीच फाइनल होगा टिकट, मेरी जीत पक्की

हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट कैसरगंज में पांचवें चरण में वोटिंग है। यहां 26 अप्रैल से नामांकन ...