Breaking News

26 जिलों की 233 सीटों पर वोटिंग

बाराबंकी। यूपी के तीसरे चरण के निकाय चुनाव की वोटिंग बुधवार सुबह शुरू हो गया। जिसमें 5 नगर निगमों-बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, फीरोजाबाद और झांसी के साथ 26 जिलों के 233 नगर निकायों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसमें 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतें शामिल हैं। इसमें ज्यादातर जगहों पर लोगों ने मतदाता सूची में नाम की गड़बड़ियों को बताया है।

लोगों ने इसकी शिकायत भी की है। वहीं बाराबंकी में वोट डालने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने मतदाता सूची में गड़बड़ी होने के बारे में कहा है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में कई लोगों के नाम के साथ खिलवाड़ किया गया है। जिससे लोग वोट डालने से वंचित हो गये। सूत्रों के अनुसार, बाराबंकी में दूसरे की जगह पर फर्जी वोट डाल रहे दो लोगों काे गिरफ्तार किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...