Breaking News

Problem : जिला अस्पताल के सामने जलभराव

फ़िरोज़ाबाद। जिला अस्पताल के सामने नगर निगम दवा मार्केट में नाले का पानी रिसने से करीब 15 दिनों से जलभराव  की Problem हो रही है। यहाँ के स्थानियों ने बताया कि इस जलभराव की सूचना मेयर नूतन राठौर को दिया गया किन्तु इसका कोई स्थायी बंदोबस्त अभी तक नहीं हो सका है।

नगर निगम दवा मार्केट में नाले के पानी से हो रही Problem

जिला अस्पताल के सामने नगर निगम दवा मार्केट में नाले का पानी रिसने से जलभराव की Problem हो गयी है। जिसको लेकर नगर निगम मेयर नूतन राठौर को यहाँ के दुकानदारो ने अवगत कराया तो उन्होंने पानी निकालने को नगर निगम टैंकर भेज दिया। इसके बाद यहाँ दो तीन दिन टैंकर आने से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन स्थिति फिर वही हो गयी।

दुकानदारों का कहना ‘कोई स्थायी उपाय आवश्यक’

यहाँ के दुकानदारो का कहना है की ऐसे रोज-रोज सिर्फ टैंकर से पानी निकालने से कुछ नहीं होगा।
मेयर साहिबा को यहाँ ध्यान देकर कोई स्थायी उपाय निकालना होगा।

दुकानदारों का कहना है कि हम यहाँ कोई नारेबाजी या विरोध नहीं कर रहे किन्तु मेयर साहिबा को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। रात को इस जलभराव की वजह से दुकानें जल्दी बंद करनी पड़ती हैं तो सुबह भी आते ही सबसे पहले जलभराव से सामना होता है।

रिपोर्ट – फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...