Breaking News

आईफोन 11, 11 Pro और 11 Pro Max हुए लॉन्च, जानिये कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एपल ने मेगा इवेंट के दौरान मंगलवार रात Apple के तीन नए iPhones लॉन्च किये हैं। ये हैं – iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max। इन तीनों की बिक्री भारत में 20 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए आप 13 सितंबर से प्री बुकिंग भी करा सकते हैं। कंपनी ने कीमतों का भी ऐलान कर दिया है।

शुरुआती कीमत 64,990 रुपये
इंडियन मार्केट में iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64,990 रुपये है, इसकी इंटरनल स्टोरेज 64 GB है। इसके अलावा iPhone 11 दो अन्य वेरिएंट 128 GB और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ भी आएगा। आईफोन 11 6 कलर ऑप्शन पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, यलो, ब्लैक और रेड कलर में उपलब्ध होगा। फोन का प्री-ऑर्डर 30 देशों में 13 सितंबर से शुरू होगा। फोन की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी, वहीं इंडिया में यह 27 सितंबर से शुरू होगी।

4 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी
एपल ने नए iPhone की बैटरी लाइफ भी बेहतर दी है। iPhone 11 Pro में iPhone XS के मुकाबले 4 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। इसी तरह iPhone 11 Pro Max में iPhone XS Max के मुकाबले 5 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ होगी। iPhone 11 Pro में 5.8 इंच का डिस्प्ले होगा। वहीं, iPhone Pro Max में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा।iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये होगी। जबकि iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपये है।

iPhone 11 स्पेशिफिकेशन
iPhone 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। नया आईफोन 11 ios 13 पर रन करता है। कंपनी ने iPhone 11 के रियर में 2 कैमरे दिए हैं। iPhone 11 में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेफ्थ वाइडर सेंसर दिया गया है। फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। यह 2 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंट होगा। इसमें तेज फेस अनलॉक होगा और यह Wi-Fi 6 को सपोर्ट करेगा।

iPhone 11 Pro के फीचर्स
iPhone 11 Pro में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 11 Pro भी मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर/व्हाइट और गोल्ड कलर में मिलेगा। भारत में इसके 64 GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये से शुरू हो रही है। कंपनी की तरफ से फोन 256 GB और 512 GB वाला वेरिएंट भी उपलब्ध कराया जाएगा। iPhone 11 Pro मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर/व्हाइट और गोल्ड कलर में मिलेंगे।

iPhone 11 Pro Max के फीचर्स
iPhone 11 Pro Max के 64 GB वाले बेस वेरिएंट की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपये है। कंपनी की तरफ से इसका 256 GB और 512 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की भी बिक्री की जाएगी। iPhone Pro Max में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा। iPhone 11 Pro Max मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर/व्हाइट और गोल्ड कलर में मिलेंगे। iPhone 11 Pro and iPhone 11 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी की तरफ से इसे प्रो कैमरा सेटअप कहा गया है। तीनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल वाले हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...