Breaking News

Kheda : जलकल विभाग के खिलाफ जनता में आक्रोश

फ़िरोज़ाबाद। जैस जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे शहर के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। जिसको लेकर नगर निगम जलकल विभाग सही ढंग से इन समस्याओं का निराकरण नही करा पा रहा। इसी के विरोध में Kheda खेड़ा मौहल्ला के निवासियों ने रोड को जाम कर प्रदर्शन किया।

Kheda : मौहल्ले में कई दिनों से पानी की किल्लत

The public resentment against the water department in Kheda

आये दिन पानी की समस्या को लेकर कहीं न कहीं प्रदर्शन होता है। शुक्रवार को भी थाना उत्तर क्षेत्र Kheda खेड़ा मौहल्ला के वाशिंदों (जो कि इन दिनों बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है) ने कोटला रोड बम्बा चौराहा पर पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित होकर जाम लगा दिया।

देखते ही देखते कई वाहन जाम में फंस गए। करीब एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा। मौके पर नगर निगम की टीम संग जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता एहसान उल हक पुलिस के साथ पहुँचे और आक्रोशित लोगो को समस्या के निदान का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम खुल सका।

ये भी पढ़ें – काकोरी : आम को लेकर विवाद, तीन घायल

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...