Breaking News

Ayodhya : सुप्रीम कोर्ट के आगामी फैसले को लेकर SSP गोरखपुर ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ ही दिनों में आने वाला है, जिसका जायजा देश-प्रदेश स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही है। उसी को मद्देनजर गोरखपुर पुलिस के पास जो भी संसाधन उपलब्ध है उसके साथ अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। गोरखपुर पुलिस द्वारा बलवा ड्रिल, मार्क ड्रिल कर गोरखपुर जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया जा रहा है की गोरखपुर पुलिस आम जनमानस के साथ सदैव खड़ी है।

एसएसपी ने कहा कि गोरखपुर की जनता बुद्धिमान व समझदार है। वह दशहरा,मोहर्रम, दीपावली, छठ त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का हरदम सहयोग करते रही है। उसी तरह माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा गोरखपुरवासी उसका सम्मान करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। अगर सुरक्षाव्यवस्था के साथ कोई भी खिलवाड़ करता है तो गोरखपुर पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटने का कार्य करेगी।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...