Breaking News

पटना में हुई अनोखी चोरी, चोरों ने चुराया आठ लाख रुपये का प्याज

देश में इन दिनों प्याज के दाम आसमान छूते जा रहे हैं, लगातार बढ़ रहे दाम से लोगों की थाली का स्वाद भी बिगड़ गया है। वहीं, बढ़ती कीमतों को देख अब चोरों ने भी प्याज को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चोरी का यह अनोखा मामला बिहार में सामने आया है। राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू में अज्ञात चोरों ने एक प्याज गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम में रखे 328 बोरी प्याज को चुरा लिया है, जिसकी कीमत बाजार में करीब साढ़े आठ लाख बताई जा रही है। घटना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चोरों ने इस दौरान गोदाम के ऊपर बने कमरे से लगभग डेढ़ लाख रुपये नगद और टीवी भी उड़ा लिया। प्याज गोदाम का इलाका काफी सुनसान होने के कारण चोरों ने लगभग 4 से 5 घंटे तक ट्रक पर प्याज की ढुलाई की और बाद में प्याज भरा ट्रक लेकर मौके से चंपत हो गए। प्याज कारोबारी धीरज कुमार जब अपने गोदाम पहुंचे तो गोदाम का ताला टूटा पाया।कारोबारी की मानें तो गोदाम से लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी की गई है। प्याज कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। फतुहा थाना के दारोगा विनोद ठाकुर ने घटना की पुष्टि की और कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।मालूम हो कि प्याज की कीमतों में इन दिनों लगातार इजाफा हो रहा है। बिहार में प्याज की खुदरा कीमत जहां 60 से 70 रुपए प्रति किलो है, वहीं थोक में प्याज 50 रुपये के पार जा पहुंचा है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...